18 घंटे में दो तस्कर पुलिस कस्टडी से फरार, मोतिहारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठा सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646128

18 घंटे में दो तस्कर पुलिस कस्टडी से फरार, मोतिहारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठा सवाल

Motihari News: मोतिहारी जिले के अरेराज में मेडिकल जांच के दौरान शराब तस्कर और झरोखर थाना से 43 किलो गांजा तस्कर पुलिस हिरासत से फरार हो गए, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

Two smugglers absconded from Motihari police custody in 18 hours

मोतिहारी जिले के अरेराज में पुलिस हिरासत से एक शराब तस्कर सूरज कुमार फरार हो गया. पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गई थी, जहां से वह हथकड़ी सरका कर भागने में कामयाब हो गया. इस घटना के बाद अरेराज पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन इसी दौरान मोतिहारी के एक अन्य थाना क्षेत्र से गांजा तस्कर भी फरार हो गया.  

झरोखर थाना से गांजा तस्कर ने दी पुलिस को चकमा
झरोखर थाना क्षेत्र में एसएसबी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में टाटा सफारी गाड़ी के बोनट और एसी बॉक्स में बने तहखाने से 43 किलो गांजा बरामद किया गया था. इस मामले में गिरफ्तार तस्कर नेपाल का रहने वाला लक्ष्मी नारायण साह था, जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद झरोखर थाना के हाजत में बंद किया गया था.  

शौचालय ले जाते वक्त चौकीदार की लापरवाही से तस्कर फरार
आज सुबह लगभग 7 बजे ड्यूटी पर तैनात चौकीदार राम अवतार राय ने तस्कर लक्ष्मी नारायण साह को शौच के लिए हाजत से बाहर निकाला, लेकिन लापरवाहीवश उसे बिना हथकड़ी लगाए ही ले गया. इसी दौरान तस्कर ने चौकीदार की इस चूक का फायदा उठाकर चारदीवारी फांदकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना में अफरातफरी मच गई और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.  

एसपी ने की कार्रवाई, तस्कर की तलाश जारी
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लापरवाह चौकीदार राम अवतार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए शिकरहना एसडीपीओ को विशेष जांच का जिम्मा सौंपा गया है. फिलहाल, पुलिस टीम तस्कर की तलाश में सघन छापेमारी कर रही है. 

ये भी पढें- दलित वोट बैंक की जंग! पटना में जीतनराम मांझी का शक्ति प्रदर्शन, क्या चिराग पासवान पर पड़ेगा भारी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news