Muzaffarpur News: स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में तोड़फोड़ करने वालों को RPF ने धरा, नेपाल से है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2649054

Muzaffarpur News: स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में तोड़फोड़ करने वालों को RPF ने धरा, नेपाल से है कनेक्शन

Muzaffarpur News: पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने खुद को नेपाल का नागरिक बताया है. आरोपियों का नाम श्याम कुमार महतो और पवन कुमार महतो है. आरोपियों पर रेल संपत्ति का नुकसान करने का मामला दर्ज किया गया है.

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ करने वाले धरे गए

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ करने के मामले में रेलवे पुलिस के जवानों ने दो आरोपियों दबोच लिया है. दोनों का कनेक्शन नेपाल से बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के AC कोच के शीशे तोड़ने का आरोप है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते थे और इसके लिए मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़ने आए थे.

बताया जा रहा है कि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो एसी कोच के और बाकी बोगियों के दरवाजे बंद थे, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एसी कोच पर हमला बोल दिया था. इस दौरान आरोपियों ने एसी कोच का शीशा तोड़ दिया था. हालांकि, इस घटना को अंजाम देते समय रेलवे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान रात करीब 10 बजे गाड़ी संख्या 12561 अप स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 2 पर आ कर खड़ी हुई. इस दौरान 2 लड़के गाड़ी के पावर कार की खिड़की का शीशा अपने हाथ से मारकर तोड़ने का प्रयास करने लगे. इसी बीच आरपीएफ जवानों की नजर पड़ी तो आरपीएफ जवानों ने दोनो को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नवादा के राजकुमार मांझी का उजड़ गया संसार

पकड़े जाने के बाद दोनो लड़कों ने आरपीएफ जवानों से ही उलझ गए. उसके बाद दोनों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने खुद को नेपाल का नागरिक बताया है. पूछताछ मे उन दोनों ने अपना नाम श्याम कुमार महतो और पवन कुमार महतो और पता पीपरपाती वार्ड 01, थाना सिमरौनगढ़, जिला-बारा, नेपाल का निवासी बताया है. दोनों महाकुंभ में करने के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनो के ऊपर आरपीएफ पोस्ट में रेल संपत्ति का नुकसान करने का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट- मणितोष कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news