Varanasi Road Accident: बिहार के औरंगाबाद से महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन वाराणसी में सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं.
Trending Photos
Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में चल रहे महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और अब भी बड़ी संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं. बिहार से भी हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के औरंगाबाद से महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं के साथ वाराणसी शहर में बड़ा हादसा हो गया. वाराणसी में एक पिकअप वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है.
दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि पिकअप चालक को नींद आ जाने की वजह से दुर्घटना हो गई. यह दुर्घटना रामनगर थाना क्षेत्र की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी की जा रही है. पीड़ित परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार (18 फरवरी) की रात को भी वाराणसी में दो बड़े सड़क हादसे हुए थे. इन हादसों में भी महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालु घायल हुए थे और एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी
ये भी पढ़ें- मरीज को देखने आए लोगों पर क्यों भड़क उठे परिजन, जमकर चले लात-घूसे, जानें कारण
वहीं उत्तर प्रदेश से जौनपुर से भयंकर सड़क हादसे की दो घटनाएं सामने आई हैं. यहां पहले हादसा में गुरुवार सुबह हाइवे किनारे खड़ी डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. वहीं, दूसरा हादसे में टाटा सूमो गाड़ी में पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी, जिसमें पांच की मौत हो गई है. इस हादसों में झारखंड के पांच लोगों की मौत हो गई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!