चुनावी रणनीति, बड़ी डिमांड या NDA में दरार को पाटने की कोशिश? क्या है नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात के मायने
Advertisement
trendingNow12648193

चुनावी रणनीति, बड़ी डिमांड या NDA में दरार को पाटने की कोशिश? क्या है नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात के मायने

Nitish Kumar: इस मुलाकात से पहले यह भी ध्यान रहे कि बीजेपी का एक थिंक टैंक लगातार पटना पर नजर लगाए है. लंबे समय से बीजेपी वहां अपने सीएम को देखना चाहती है. दूसरी तरफ इन्हीं नीतीश कुमार का समर्थन एनडीए गठबंधन को प्राप्त है जिसकी सरकार पीएम मोदी चला रहे हैं.

चुनावी रणनीति, बड़ी डिमांड या NDA में दरार को पाटने की कोशिश? क्या है नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात के मायने

PM Modi Nitish Kumar Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा चर्चा में है. वे रविवार को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले मुख्यमंत्री नीतीश का दिल्ली में पीएम से मिलना कई राजनीतिक पंडितों को विश्लेषण करने पर मजबूर कर रहा है.  अगर इसे सिर्फ औपचारिक भेंट ही माना जाए तो भी इसके मायने समझने जरूरी हैं. बिहार की सियासत और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की अटकलें हैं. इस मुलाकात से एनडीए की आंतरिक राजनीति, चुनावी समीकरण और बिहार को लेकर केंद्र सरकार की रणनीति को समझने की कोशिश की जा रही है. 

पीएम मोदी से मुलाकात
असल में नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय बजट में बिहार को मिली सौगातों के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करना बताया जा रहा है. बजट में मखाना उद्योग को बढ़ावा देने, कोसी नहर परियोजना और अन्य विकास योजनाओं की घोषणा हुई है, जिससे नीतीश कुमार काफी खुश हैं. सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान बिहार में आगामी चुनाव, सीटों के बंटवारे और बीजेपी जेडीयू के बीच तालमेल को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इस मुलाकात के कारण नीतीश कुमार को अपनी 'प्रगति यात्रा' का 17 फरवरी का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है.

बिहार पर क्यों शिफ्ट हुआ राजनीतिक फोकस?
यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद अब पार्टी की निगाहें बिहार पर टिकी हैं. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव संभावित हैं, जहां नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की रणनीति बना रहे हैं. लेकिन बीजेपी की क्या रणनीति है इस पर सबकी निगाहें हैं. बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में लगातार मिली सफलताओं के बाद बिहार में भी बड़ा लक्ष्य रखा है. 

पीएम से मुलकात के मायने अलग हैं.
पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार पीएम मोदी को लेकर अपना समर्थन बार बार जता चुके हैं. इस बार बजट में भी बिहार के लिए नीतीश ने पीएम को धन्यवाद कहा है. लेकिन बिहार बीजेपी में कई बार नीतीश को लेकर असहज करने वाले बयान सामने आए. हालांकि नीतीश की तरफ से भी और बीजेपी के बड़े नेताओं की तरफ से भी संयमित बयान ही देखने को मिले हैं. अब देखना है कि पीएम मोदी से मिलने के बाद नीतीश के मिजाज कैसे नजर आते हैं.

Trending news