India's Got Talent Winner: इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 को अपना विनर मिल गया है. अबूझामड़ मलखंब ग्रुप ने IGT 10 की ट्रॉफी के साथ 10 लाख की प्राइज मनी और चमचमाती गाड़ी जीती है.
Trending Photos
India's Got Talent 10 Winner Abujhmad Mallakhamb: सोनी टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 10 का विनर अनाउंस हो गया है. शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह के शो में इस बार कई धाकड़ टैलेंट देखने को मिले लेकिन ट्रॉफी के हकदार बने अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप. जी हां...अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप ने इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. रिएलिटी शो विनर को ट्रॉफी के साथ मोटी प्राइज मनी और चमचमाती कार भी मिली है.
कितनी मिली प्राइज मनी?
इंडियाज गॉट टैलेंट 10 के फिनाले में शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, बादशाह के साथ स्पेशल गेस्ट करण जौहर भी थे. अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप को पहली पोजिशन तो रागा फ्यूजन शो के फर्स्ट रनरअप रहे. रागा फ्यूजन को 5 लाख की प्राइज मनी मिली. IGT 10 की सेकेंड रनरअप गोल्डन गर्ल्स रहीं, इन्हें भी प्राइज में 5 लाख रुपए मिले. तो वहीं अबूझमाड़ मलखंब ग्रुप को बतौर विनर ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए और एक अर्टिगा गाड़ी मिली.
टॉप 6 में थी भिड़ंत
इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 में आखिरी राउंड तक आते-आते तक टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बचे. जिसमें से मुंबई से 'जीरो डिग्री', छत्तीसगढ़ से एरियल मलखंब ग्रुप 'अबूझमाड़ मलखंब अकादमी', कोलकाता से 'गोल्डन गर्ल्स', 'एक्रो डांसर्स द एआरटी', इंडियन क्लासिकल फ्यूजन बैंड 'रागा फ्यूजन' और नागालैंड से पावर पैक बैंड 'महिला बैंड' टॉप 6 थे. फिर जब टॉप 4 सेलेक्ट हुए तो 'महिला बैंड' और 'द ए आरटी' बाहर हो गए थे. फिनाले विनर्स को शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, बादशाह समेत करण जौहर ने ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी दी.