अचानक ही पैपराजी से उलझ पड़े जस्टिन बीबर, फोटो क्लिक करने बाद फोटोग्राफर ने कहा थैंक्यू, तो भड़के सिंगर
Advertisement
trendingNow12657255

अचानक ही पैपराजी से उलझ पड़े जस्टिन बीबर, फोटो क्लिक करने बाद फोटोग्राफर ने कहा थैंक्यू, तो भड़के सिंगर

Justin Bieber: हाल ही में पॉप स्टार जस्टिन बीबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो पैपराजी से उलझते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ खरी-खोटी भी सुना रहे हैं. 

Justin Bieber Angry On Paparazzi

Justin Bieber Angry On Paparazzi: पॉप स्टार जस्टिन बीबर हाल ही में लॉस एंजेलिस में पत्नी हैली बीबर के साथ रेस्तरां में समय बिताने के बाद पैपराजी से उलझ गए. जब वे बेवर्ली ग्लेन डेली से बाहर निकले और कार की ओर बढ़े, तो फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें लेने लगे. तभी एक फोटोग्राफर ने जस्टिन को फोटो खिंचवाने के लिए शुक्रिया कहा, जिससे बीबर नाराज हो गए. उन्होंने कहा, 'जब आप मुझे धन्यवाद कहते हैं, तो ये डिसरिस्पेटफुल (अपमानजनक) लगता है, क्योंकि मैंने आपको यहां आने के लिए नहीं कहा'. 

फोटोग्राफर ने भी अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वे बस उनके द्वारा किए गए काम के लिए आभार जता रहे हैं, लेकिन बीबर ने फिर से दोहराया कि वे नहीं चाहते कि कोई उनका धन्यवाद करे. फोटोग्राफर ने जब फिर से अपनी बात रखी, तो जस्टिन ने उसे रोकते हुए कहा, 'बस अपनी तस्वीरें लो और मुझे अपना काम करने दो'. फोटोग्राफर ने भी पोलाइटली उनकी बात को मानते हुए कहा, 'ठीक है'. इसके बाद जस्टिन का रवैया थोड़ा नरम हो गया और उन्होंने कहा, 'मैं इसे ऐप्रिशियेट करता हूं'. 

पैपराजी से उझले जस्टिन

इस छोटी-सी बहस के बाद वे अपनी कार में बैठ गए. वहीं, हाल ही में जस्टिन और हैली को कई बार साथ देखा गया है, जिससे ये साफ हो गया कि उनके बीच किसी भी तरह की अनबन की अफवाहें गलत हैं. पहले दोनों को कुछ समय तक अलग-अलग देखा गया था, जिससे उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे थे. इसके अलावा, जस्टिन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिससे उनके फैंस के बीच चर्चाएं और तेज हो गई थीं. उन्होंने लिखा था, 'बड़ा होने का समय आ गया है!'. 

7 साल पुरानी रोमांटिक फिल्म, 18 करोड़ के खर्च में कमाए थे 50 करोड़, बन चुके हैं 2 हिट रीमेक; भूल जाएंगे 'सनम तेरी कसम'-'रांझणा'

खूब वायरल हुआ था क्रिप्टिक पोस्ट

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा था, 'बदलाव का मतलब है कुछ चीजों को छोड़ देना'. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उनके फैंस अलग-अलग अटकलें लगाने लगे कि आखिर इसका क्या मतलब हो सकता है. कुछ लोगों ने सोचा कि ये उनकी पर्सनस लाइफ से जुड़ा है, तो कुछ ने इसे उनके करियर में किसी नए बदलाव का संकेत माना. जस्टिन ने आगे लिखा, 'मैं कभी नियमों का पालन करने में अच्छा नहीं रहा. मैंने कोशिश की, लेकिन मैं इसमें सफल नहीं हुआ. लेकिन प्यार से भरी जिंदगी जीने के लिए नियमों की जरूरत नहीं होती'. 

जस्टिन और हैली की शादी को हुए 7 साल

जस्टिन, जो ईसाई धर्म में गहरी आस्था रखते हैं, ने साथ में ये भी लिखा, 'भगवान हमें हमेशा प्रेम देते हैं, ये उनका वादा है'. बता दें, जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि, उन्होंने बीच में कुछ समय के लिए ब्रेकअप भी हो गया था, लेकिन फिर वे वापस साथ आ गए और 2018 में दोनों ने शाकी कर ली. दोनों ने पिछले ही साल 24 अगस्त, 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम जैक ब्लूज बीबर रखा.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news