छावा रिलीज से पहले पटना पहुंचे विक्की कौशल, लिट्टी-चोखा खाकर कहा- गर्दा उड़ा दिया
Advertisement
trendingNow12638475

छावा रिलीज से पहले पटना पहुंचे विक्की कौशल, लिट्टी-चोखा खाकर कहा- गर्दा उड़ा दिया

Vicky Kaushal Film Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुंच गए है. यहां उन्होंने फेमस लिट्टी चोखा खाई. जिसकी फोटो एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.  

 

छावा रिलीज से पहले पटना पहुंचे विक्की कौशल, लिट्टी-चोखा खाकर कहा- गर्दा उड़ा दिया

Vicky Kaushal in Patna: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. हाल ही में वह कोलकाता गए थे. जहां उन्होंने बंगाली भाषा में येलो टैक्सी में बैठकर लोगों से ये फिल्म देखने की अपील की. वहीं, अब विक्की पटना पहुंच गए जिसकी फोटो एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की.  

पटना पहुंचे विक्की कौशल
इन फोटो में एक्टर बिहार की फेमस लिट्टी चोखा का आनन्द लेते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, फिल्म के प्रमोशन के लिए उनका कार्यक्रम मोना सिनेमा हॉल में रखा गया था, जहां विक्की को देखने के लिए काफी ज्यादा भीड़ जमा हुई थी. वहीं, पटना पहुंचने पर एक्टर ने लिट्टी चोखा खाई. 

लिट्टी चोखा खाते नजर आए एक्टर
एक्टर ने लिट्टी चोखा खाते अपनी फोटो शेयर की. फोटो को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा कि, पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर सकते हैं. गर्दा उड़ा दिया. बता दें, अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए एक्टर कई शहरों में जाकर फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. वहीं, पटना पहुंचकर उन्होंने सड़क किनारे एक ठेले पर लिट्टी चोखे का मजा उठाया. वहीं, एक क्लिप में विक्की खाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें एक निवाल खाते ही एक्टर का एक्सप्रेशन बदल गया और वह बोले, वाह मस्त है यार..गर्दा उड़ा दिया. 

14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी छावा
जानकारी के लिए बता दें, 'छावा' मूवी में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य रोल में हैं. ये फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म बड़े पर्द पर 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news