राजामौली ने जब्त किया महेश बाबू का पासपोर्ट, तो सुपरस्टार का आया रिएक्शन, आखिर क्या है पूरा माजरा?
Advertisement
trendingNow12617109

राजामौली ने जब्त किया महेश बाबू का पासपोर्ट, तो सुपरस्टार का आया रिएक्शन, आखिर क्या है पूरा माजरा?

SS Rajamouli: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली काफी समय से अपनी नई मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 29' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल भी हो रहा है. 

SS Rajamouli Seizes Mahesh Babu Passport

SS Rajamouli Seizes Mahesh Babu Passport: 'बाहुबली', 'आरआरआर' और 'मगधीरा' जैसी जबरदस्त फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली काफी समय से अपनी नई मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 29' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और ग्लोबल आइकन प्रियकां चोपड़ा साथ नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का वेट कर रहे हैं. 

हालांकि, इसमें काफी वक्त लगेगा. इसी बीच राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल भी हो रहा है. दरअसल, उनका ये वीडियो उनकी नई फिल्म की एक खास अनाउंसमेंट है. जी हां, राजामौली ने बड़े ही मजेदार अंदाज में फैंस को ये गुड न्यूड दी कि उन्होंने शेर (महेश बाबू) को पिंजरे में बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि महेश बाबू का पासपोर्ट भी उन्होंने अपने पास रख लिया है. इसका मतलब ये है कि सुपरस्टार अब उनकी फिल्म की शूटिंग में बिजी होंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

पहली बार साथ दिखेंगे महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा 

इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और इससे भी ज्यादा इस वीडियो पर महेश बाबू के रिएक्शन को पसंद किया जा रहा है. उन्होंने राजामौली की इस वीडियो पर अपनी 2006 की हिट फिल्म 'पोकिरी' का एक फेमस डायलॉग लिखते हुए कमेंट किया. उन्होंने तेलुगु में लिखा, 'ओक्कासारी कमिट ऐथे ना माता नेने विनानू (एक बार मैंने कमिट कर लिया, तो फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता)'. वहीं, प्रियंका ने हैदराबाद आने का इशारा देते हुए अपनी लाइफ के नए चैप्टर का इशारा देते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'आखिरकार'.  

आलिया भट्ट से सोनम कपूर तक, सब्यसाची की पार्टी में बॉलीवुड हसीनाओं ने बिखेरा जलवा; ब्लैक आउटफिट में लगीं बला की खूबसूरत

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

2028 में सिनेमाघरों में आएगी फिल्म 

उनके इस पोस्ट ये फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो अपनी नई अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 29' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ये पहली बार होगा जब प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे, जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और बड़े पर्दे पर दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने को बैचेन हुए जा रहे हैं. बता दें, इसी साल की शुरुआत में 2 जनवरी को, एसएस राजामौली और महेश बाबू की 'SSMB29' को हैदराबाद में एक खास पूजा इवेंट के साथ लॉन्च किया गया था. ये फिल्म 2028 तक सिनेमाघरों में आएगी.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news