बोल्ड ड्रेस में फोटो खिंचवा रही थीं पूनम पांडे, पीछे से आया फैन, करने लगा जबरदस्ती KISS,दिया धक्का भागी तुरंत; VIDEO
Advertisement
trendingNow12655609

बोल्ड ड्रेस में फोटो खिंचवा रही थीं पूनम पांडे, पीछे से आया फैन, करने लगा जबरदस्ती KISS,दिया धक्का भागी तुरंत; VIDEO

Poonam Pandey का सोशल मीडिया पर शॉकिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 33 साल की इस बोल्ड हसीना के साथ सरेआम एक फैन ने ऐसी हरकत कर दी एक्ट्रेस हैरान हैं. क्या आपने देखा ये वीडियो?

पूनम पांडे

Misbehaves With Poonam Pandey: 33 साल की पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपने बोल्ड अंदाज और बोल्ड कपड़ों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. लेकिन आज उनका ये किलर अंदाज उन्हें इतना भारी पड़ा कि वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया. इस वीडियो में एक शख्स पूनम पांडे को जबरदस्ती चूमने की कोशिश करता नजर आया.

बोल्ड कपड़े पहने दिखीं 
33 साल की पूनम पांडे सड़क किनारे पैपराजी के लिए पोज दे रही थीं. एक्ट्रेस सुर्ख रेड कलर की डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुई हैं. ओपन हेयर और सटल मेकअप में काफी ग्लैमरस लगीं. इस दौरान पूनम के पास पीछे से अचानक एक फैन आ जाता है. वो पूनम के इतने करीब आकर खड़ा होता है कि एक्ट्रेस अनकम्फटेबल हो जाती हैं. इसके बाद वो फोन निकालकर एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. देखती ही देखते वो ऐसी हरकत कर देता है वहां मौजूद सभी शख्स शॉक्ड हो जाते हैं.

 

जबरदस्त किस कर रहा था फैन

पूनम के बेहद करीब आकर ये फैन सेल्फी कैमरा ऑन करता है और एक्ट्रेस जबरदस्ती किस करने की कोशिश करता है. तभी पूनम उसे धक्का देती हैं और दूर हट जाती हैं. इसके बाद पूनम के साथ मौजूद लोग इस शख्स को पीछे धकेलते हैं. ये सारा इंसीडेंट कैमरे में कैद हो जाता है. 

कांतारा-बदलापुर की बाप है 2 घंटे 43 मिनट की ये फिल्म, चार बार चकनाचूर कर चुकी सारे रिकॉर्ड्स, MMS के पीछे है सारा खेल, रेटिंग 8.2

कई सेलेब्स के साथ हो चुका ऐसा
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है किसी सेलेब के साथ ऐसा हुआ हो. कई बार सेलेब्स इस तरह की फैन की हरकत का शिकार हो चुके हैं. यहां तक कि मेल एक्ट्रर्स भी इसका शिकार हो चुके हैं. साल 2023 में आदित्य रॉय कपूर 'द नाइट मैनेजर' की स्क्रीनिंग के दौरान फीमेल फैन से घिर गए. तभी एक महिला फैन उनके इतने करीब आ गई कि जबरजस्ती किस करने की कोशिश की. लेकिन जैसे-तैसे एक्टर ने फीमेल फैन को ऐसा करे से मना किया.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Trending news