Bollywood Actress: इन एक्ट्रेसों ने माना कि कराई उन्होंने ब्यूटी सर्जरी; किसी ने नाक तो किसी ने होंठ, किसी ने कराई...
Advertisement
trendingNow11792512

Bollywood Actress: इन एक्ट्रेसों ने माना कि कराई उन्होंने ब्यूटी सर्जरी; किसी ने नाक तो किसी ने होंठ, किसी ने कराई...

Cosmetic Surgery: कोई भी परफेक्ट पैदा नहीं होता. परफेक्ट बनने की कोशिश करनी पड़ती है. ग्लैमर इंडस्ट्री के खूबसूरत चेहरों पर भी यह बात लागू होती हैं. कई बार एक्ट्रेसों के चेहरे में आकर्षक बदलाव देखे गए. ब्यूटी सर्जरी एक आम ट्रेंड है. इसलिए एक्ट्रेसें यह स्वीकार करने में हिचकती नहीं हैं कि उन्होंने सर्जरी से खुद को सुंदर बनाया. जानिए कुछ मामले...

 

Bollywood Actress: इन एक्ट्रेसों ने माना कि कराई उन्होंने ब्यूटी सर्जरी; किसी ने नाक तो किसी ने होंठ, किसी ने कराई...

Bollywood Actress Cosmetic Surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेसें अब अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic Surgery) के बारे में बात करने से हिचकती नहीं हैं. समय बदल चुका है. सच यही है कि आज के सेलेब्रिटी खुद को फिट रखने के लिए जैसे जिम जाते हैं, वैसे ही अपने चेहरों को सुंदर तथा आकर्षक बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद भी लेते हैं. बीते कुछ समय में कुछ एक्ट्रेसों ने खुलकर यह बात स्वीकार की है. जानिए कौन हैं वे एक्ट्रेस...

प्रियंका चोपड़ाः जब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक समय नाक की सर्जरी करवाई तो तमाम लोगों की भौंहें तन गई थीं. प्रियंका की काफी आलोचना हुई. बाद में उन्होंने बताया कि उनकी नाम में कुछ ऐसी गठानें हो रही थीं, जिनसे सांस लेने में तकलीफ होती थी. अतः सर्जरी (Priyanka Chopra Cosmetic Surgery) करानी पड़ी. परंतु इसमें कुछ गड़बड़ हो गई. जिससे नाक का प्रकार कुछ असामान्य हो गया. जिसे ठीक कराने के लिए बाद में सर्जरी की मदद लेनी पड़ी.

शिल्पा शेट्टीः बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर भी नाक की सर्जरी के आरोप लगे. देर तक इनकी उपेक्षा करने के बाद अंततः उन्होंने कहा कि हां, मैंने नाक की सर्जरी कराई. इसमें कौन सी बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि उनकी तीखी नाम उनके चेहरे के बाकी फीचर्स को संतुलित करती है.

अनुष्का शर्माः अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को अपने होंठ का आकार कृत्रिम रूप से सुंदर बनाने के लिए ट्रोल किया गया. उन्होंने बाद में कहा कि फिल्म बॉम्बे वेलवेट में रोल के लिए मैंने लिप जॉब (Lip Job) कराया. कई लोगों ने इस सचाई को स्वीकारने के लिए उनकी तारीफ की. अनुष्का ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे फैन्स को पता चले, मैं साधारण इंसान हूं. परफेक्ट नहीं.

उर्फी जावेदः अपने बोल्ड अंदाज के लिए आए दिन चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल में स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी आंखों को कॉस्मेटिक तरीके से सुंदर बनाने की कोशिश की. लेकिन इससे पैदा हुए आंखों के काले घेरों के कारण उन्हें ट्रोल किया गया. लेकिन उन्होंने बात छुपाई नहीं. उन्होंने अपने होठों में भी फिलर्स पर बात की और कहा कि ऐसा कराने पर अफसोस है.

कोएना मित्राः बॉलीवुड में एक समय अपने आइटम डांस से सुर्खियां बटोरने वाली कोएना मित्रा (Koena Mitra) का करियर उनके नोज जॉब ने खत्म कर दिया. यह सर्जरी उनके लिए परेशानी का सबब बन गई. हालांकि बाद में इससे उबर गईं. लोगों ने उन्हें सर्जरी के लिए ट्रोल किया और जब उन्होंने यह बात स्वीकार की, तब भी ट्रोल किया. तब नाराज कोएना ने कहाः मेरा चेहरा, मेरी जिंदगी. मैं जो कुछ भी करती हूं, उससे दूसरे लोगों का क्या लेना-देना?

Trending news