Samay Raina अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं. इसके साथ ही ये भी कहा कि 'जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है.'
Trending Photos
Samay Raina Delete Video: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसी बीच कॉमेडियन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं.
संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल
समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.'
आयोजकों के खिलाफ जांच शुरू
मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. वहीं, असम पुलिस ने सोमवार को शो में की गई 'अश्लील' टिप्पणी को लेकर रणवीर, समय रैना, आशीष चंचलानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है. साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है.
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद : साइबर पुलिस ने की शो में शामिल 40 लोगों की पहचान, समन भेजने की तैयारी
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोमवार को यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख मीरा चट को एक पत्र लिखकर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से संबंधित वीडियो को हटाने का आग्रह किया, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में