Bollywood Actor: हम अक्सर खबरें पढ़ते हैं कि इस एक्टर ने 1 फिल्म के करोड़ों चार्ज किए हैं या इसकी नेटवर्थ इतने करोड़ की है. लेकिन क्या हो आपको ये पता चले कि करोड़ों की फीस लेने वाला वही सुपरस्टार ये कहे कि उनकी माली हालत इतनी अच्छी नहीं कि वो बहुत ज्यादा महंगी चीज खरीद सके, जैसे 6 करोड़ का कोई सामना.
Trending Photos
Rajkummar Rao Financial Situation: 15 साल पहले 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार राव की गिनती आज बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में की जाती है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और शानदार फिल्मों दी हैं. 2024 में उन्होंने सबसे बड़ी हिट 'स्त्री 2' दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 453.60 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. आने वाले समय में भी उनके पास कई बड़े प्रजोकेट्स हैं, जिनके लिए वो अच्छी खासी फीच भी चार्ज करते हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर राजकुमार राव का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे अपनी माली हालत पर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं. ये इंटरव्यू ‘UNFILTERED by Samdish’ शो का हिस्सा है, जिसमें उन्हें सामदिश भाटिया ने उनकी कमाई के बारे में पूछा. राजकुमार ने साफ कहा कि लोग जितना समझते हैं, उतना पैसा उनके पास नहीं है. उन्होंने बताया कि वे आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं, लेकिन इतना अमीर नहीं कि बिना सोचे-समझे 6 करोड़ रुपये की चीज खरीद लें.
EMI चल रही है, मैंने घर लिया है - राजकुमार राव
राजकुमार राव ने अपनी स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, 'यार, इतना पैसा नहीं है जितना लोग सोचते हैं. EMI चल रही है, मैंने घर लिया है, उसकी अच्छी-खासी EMI जा रही है. ऐसा नहीं है कि बिल्कुल पैसा नहीं है, लेकिन इतना भी नहीं कि जब मन किया, कुछ भी खरीद लिया'. उन्होंने कहा कि अगर किसी चीज की कीमत 6 करोड़ रुपये है, तो वे बिना सोचे उसे नहीं खरीद सकते. इसका मतलब ये नहीं कि उनके पास पैसे की कमी है, लेकिन उन्हें खर्च करने से पहले सोचना पड़ता है.
'लाचार हूं...' अनप्रोफेशनल कहे जाने पर छलका गुरुचरण सिंह का दर्द, 12 साल तक TMKOC में किया काम
फाइनेंशियल कंडीशन बनी चर्चा का विषय
इंटरव्यू के दौरान सामदिश ने मजाकिया अंदाज में पूछा, 'अगर चीज 50 लाख रुपये की हो तो?'. इस पर राजकुमार ने हंसते हुए कहा, 'हां, 50 लाख की हो तो खरीद सकते हैं, लेकिन इस पर चर्चा जरूर होगी. 20 लाख रुपये की चीज हो तो बिना सोचे खरीद सकते हैं'. ये बातचीत बॉलीवुड सितारों की रियल फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. इस बीच, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपने करियर में एक बड़ा कदम उठाया है.
राजकुमार-पत्रलेखा का प्रोडक्शन हाउस
दोनों ने मिलकर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘KAMPA Films’ शुरू किया है. ये कदम उनकी सिनेमा के लिए गहरे इंटरेस्ट और कहानी कहने के जुनून को दिखाता है. इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए वे अपनी पसंद की कहानियां बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश करेंगे. ‘KAMPA Films’ का नाम किसी मशहूर प्रोडक्शन हाउस की तरह सीधे उनके नाम पर नहीं रखा गया है, बल्कि इसका एक खास मतलब है. ये नाम उनके माता-पिता को समर्पित है और उनके नामों के शुरुआती अक्षरों से बना है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.