रणबीर कपूर की 45 साल की हीरोइन शादी के बंधन में बंध गई हैं. ऐसा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है. ये शादी सीक्रेट वेडिंग थी. खास बात है कि एक्ट्रेस इस वक्त अपने हनीमून पर हैं. जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
Trending Photos
Nargis Fakhri Secret Wedding: रणबीर कपूर के साथ 'रॉकस्टार' में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि नरगिस ने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड टोनी बेग से गुपचुप शादी कर ली है. इस बात का हिंट सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फोटोज से मिला जिसमें शादी के सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज मिलीं. हालांकि शादी को लेकर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.
LA में की चुपके से शादी
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नरगिस ने टोनी बेग से लॉस एजिलिस में शादी की. ये शादी एल के फाइव स्टार होटल में पिछले वीकेंड पर हुई. करीबी सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज इन दोनों की शादी की हैं. ये एक प्राइवेट फंक्शन था. जिसमें सिर्फ परिवार के कुछ लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
स्वीटजरलैंड में मना रहे हनीमून
वायरल फोटोज में से दो फोटोज पूल की है. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये होटल के अंदर मौजूद पूल की है. जिसमें नरगिस के हाथ में सगाई की अंगूठी नजर आ रही है. वहीं वो पूल के अंदर चिल कर रही है. दूसरी तस्वीर में उनके बॉयफ्रेंड टोनी बेग भी पूल में चिलआउट करते दिखे. इस फोटो के पीछे का नजारा भी काफी खूबसूरत है.
2022 से कर रहे डेट
रिपोर्ट्स की मानें तो नरगिस और बेग एक दूसरे को साल 2022 से डेट कर रहे हैं. तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने फाइनली हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामने का सोचा. हालांकि शादी की खबरों को लेकर ना तो नरगिस ना ही उनका परिवार या फिर उनके बॉयफ्रेंड को लेकर कोई रिेक्शन आया है.
कौन हैं टोनी बेग?
नरगिस के बॉयफ्रेंड टोनी बेग कश्मीरी बॉर्न लॉस एंजिलिस के बिजनेसमैन है. नरगिस की बात करें तो इन्होंने रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद मैं तेरा हीरो, किक, अजहर, बैंजो, अमावस और तोरबाद के अलावा हाउसफुल 3 में भी दिखीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.