रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2024 है.यूपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया उन छात्रों के लिए है जो उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं.
Trending Photos
UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश 20 अगस्त से नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा.जिन छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है वे काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2024 है.यूपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया उन छात्रों के लिए है जो उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. उम्मीदवार UP NEET UG काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
GK Quiz: कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है, सही जवाब दे दिया तो मान जाएंगे, है दिमाग
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सभी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश नीट यूजी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सरकारी सीट के लिए 30,000 रुपये, और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के लिए 2 लाख रुपये देने होंगे, प्राइवेट डेंटल कॉलेज के लिए 1 लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.
नीट यूजी परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स के लिए इस साल एडमिशन में देरी हुई है. नीट यूजी परीक्षा में इस साल पेपर लीक होने की वजह से एग्जाम दोबारा कराया गया था. लाखों स्टूडेंट्स की मांग थी कि एग्जाम दोबारा कराया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने आखिरी फैसले में एग्जाम दोबारा करवाने से इंकार कर दिया और कहा है कि बड़े लेवल में पेपर लीक नहीं किया गया था.
UP NEET UG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपलोड करने के लिए उम्मीदवारों को 20 से 24 अगस्त का समय दिया गया है.
रजिस्ट्रेशन पेमेंट और सिक्योरिटी मनी के लिए 20 अगस्त से 24 अगस्त का समय दिया जाएगा.
मेरिट लिस्ट 24 अगस्त को जारी होगी.
चॉइस फिलिंग के लिए 24 अगस्त से 29 अगस्त तक का समय दिया चाएगा.
सीट अलॉटमेंट अनाउंसमेंट 30 अगस्त को होगी.
एडमिशन लेटर और एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को 31 अगस्त से 5 सितंबर तक का समय दिया जाएगा.
टीना डाबी और स्मिता सभरवाल के बाद अब IAS अतहर खान की मार्कशीट भी देख लीजिए, बचपन से रहे होनहार