RPF Constable Exam 2025 City Slip: आरपीएफ (RPF) कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. इस खबर में जानें कैसे आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
RPF Constable Exam 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 2025 जारी कर दिया है. ये स्लिप आपके लिए काफी जरूरी है. इसलिए आप इसे फटाफट डाउनलोड कर लें. कैंडिडेट्स इसे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
अगले महीने होगा एग्जाम
जारी शेड्यूल के अनुसार, आरआरबी आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. बता दें, 4,208 आरपीएफ कांस्टेबलों की भर्ती के लिए रेलवे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर रहा है. इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के बाद फिजिकल दक्षता परीक्षा और फिजिकल मेजरमेंट होगा.
Sarkari Result 2025: एनआईएसीएल असिस्टेंट रिजल्ट हुआ जारी, फटाफट ऐसे करें चेक
कैसे होगी परीक्षा?
ये एग्जाम 3 शिफ्ट में होगी. परीक्षा की टाइम 1.5 घंटे यानी 90 मिनट की होगी. ऐसे में उम्मीदवारों को एग्जाम शुरू से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 10.30 बजे होगी. दूसरी 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक. वहीं, तीसरी 4.30 से शाम 6 बजे तक होगी.
13.5 सेकेंड में याद किए 80 रैंडम नंबर और बना वर्ल्ड चैंपियन, कौन है 20 साल का इंडियन?
कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम का सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले आप आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर 'CEN 02/2024 कांस्टेबल' पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलने पर आपके पास स्क्रीन पर एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का लिंक आएगा.
4. इसपर क्लिक करें और लॉगिन सेक्शन में एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें. साथ ही कैप्चा कोड लिखकर सबमिट करें.
5. ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर स्लीप आ जाएगा. आप इस डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.