Sarkari Job: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. जानें पूरी डिटेल..
Trending Photos
RRB Group D Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया हैं. रेलवे की कुल 32,438 रिक्त पदों पर निकली इस भर्ती के लिए अब अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है जो पहले 22 फरवरी थी. ऐसे में जो भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वह आरआरबी की जोनल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
बढ़ गई डेट
डेट के बढ़ने से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 पदों पर उपलब्ध 32,438 रिक्तियों के लिए आवदेन करने के लिए अधिक समय मिल गया है. इसके साथ ही अब 3 मार्च 2025 तक आप इसके लिए फीस जमा कर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवार फॉर्म में करेक्शन 4 से लेकर 13 मार्च 2025 तक करा सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार, एक अभ्यर्थी एक ही आरआरबी के लिए आवदेन कर सकता है. एक से अधिक जोन में अप्लाई करने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.
कैसे होगी भर्ती?
आरआरबी ग्रुप डी की इस भर्ती के लिए जो कैंडिडेट्स आवेदन करेंगे. उन्हें सबसे पहले कंप्यूटर आधारिक टेस्ट देना होगा. इस एग्जाम में पास होने के बाद कैंडिडेट का मेडिकल चेकअप होगा. इसके बाद आखिरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए नियुक्ति मिलेगी.
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
1. कैंडिडेट इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करें.
2. होम पेज पर ही लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में सबसे ऊपर भर्ती से जुड़ी सारी नोटिफिकेशन की सारी डिटेल पढ़ लें.
3. अब स्क्रीन पर दिख रही अप्लाई सेक्शन पर क्लिक करें.
4. अब आप अकाउंट लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भर लें. साथ ही आवेदन फीस जमा कर दें.
5. ऐसा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. आखिरी में आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Trending Quiz: दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है जिसके मुंह नहीं बल्कि पेट में होता है दांत?
कौन कर सकता है अप्लाई?
बता दें, आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही आईटीआई भी किया होना चाहिए. वहीं, इसके लिए उम्र सीमा 18 से 36 साल है. एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को पांच साल की छूट मिलेगी.