JEE Advanced: 5 नेशनल एथलीट जिन्होंने क्रैक किया JEE एडवांस, फिर इस IIT में लिया एडमिशन
Advertisement
trendingNow12610810

JEE Advanced: 5 नेशनल एथलीट जिन्होंने क्रैक किया JEE एडवांस, फिर इस IIT में लिया एडमिशन

IIT JEE Advanced: स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन आईआईटी मद्रास की एक पहल है जिसका उद्देश्य यह मैसेज देना है कि बच्चों को बचपन में खेलने के लिए मोटिवेट किया जाना चाहिए.

JEE Advanced: 5 नेशनल एथलीट जिन्होंने क्रैक किया JEE एडवांस, फिर इस IIT में लिया एडमिशन

IIT JEE Advanced: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT-मद्रास) ने राष्ट्रीय उपलब्धियों वाले पांच एथलीटों को अपनी 'स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन' (SEA) कैटेगरी के तहत एडमिशन दिया है. इन स्टूडेंट्स ने IIT-मद्रास में एडमिशन पाने के लिए JEE एडवांस्ड 2024 पास किया है.

यह पहल भारतीयों के लिए हर ग्रेजुएट प्रोग्राम में दो एक्स्ट्रा सीटों के माध्यम से प्रदान की जाती है, जिनमें से एक फीमले स्टूडेंट के लिए रिजर्व होती है.

यह पहल उन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को पहचानने और रिवार्ड देने के लिए की गई है जिन्होंने स्पोर्ट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. यह प्रोग्राम योग्य छात्रों को अपने स्पोर्ट्स में एक्सीलेंसी जारी रखते हुए हायर एजुकेशन पाने के लिए प्रोत्साहित करता है.

आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटी ने कहा, "स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन आईआईटी मद्रास की एक पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य यह खास संदेश देना है कि छोटे बच्चों को बचपन में खेलने के लिए मोटिवेट किया जाना चाहिए. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सभी संबंधित लोगों तक पहुंचेगा."

एकेडमिक ईयर 2024-25 के दौरान 'स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन' के तहत एडमिशन पाने वाले पांच एथलीट हैं:

1. आरोही भावे, (वॉलीबॉल खिलाड़ी) महाराष्ट्र से – बी.एस. (मेडिकल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग) में एडमिशन लिया है.

2. आर्यमन मंडल (वाटर पोलो और तैराकी) पश्चिम बंगाल से – बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) में एडमिशन लिया है.

3. नंदिनी जैन (स्क्वैश खिलाड़ी) दिल्ली से – बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में एडमिशन लिया है.

4. प्रभा गुप्ता, (टेबल टेनिस खिलाड़ी) दिल्ली से – बी.टेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस) में एडमिशन लिया है.

5. वंगला वेदवाचन रेड्डी (लॉन टेनिस खिलाड़ी) आंध्र प्रदेश से – बीटेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस) में एडमिशन लिया है.

Sarkari Naukri 2025: टीचर के 10758 पदों पर निकली नौकरी, ये सब्जेक्ट वाइज डिटेल

आईआईटी मद्रास के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स साइंस एंड एनालिटिक्स (सीईएसएसए) के प्रमुख प्रोफेसर महेश पंचाग्नुला ने कहा, "इस पहल का कॉन्सेप्ट लगभग दो साल पहले बनाया गया था.  प्रोफेसर वी कामकोटि आईआईटी मद्रास में अलग अलग और मेधावी प्रतिभाओं को आते देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं. आंतरिक रूप से और अलग अलग हितधारकों के साथ बहुत विचार-विमर्श के बाद, संस्थान ने जुलाई 2024 में हमारे ग्रेजुएट प्रोग्राम में 'स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन' छात्रों के पहले ग्रुप को एमडिशन दिया."

Success Story: पापा ऑटो ड्राइवर और बेटी बन गई डिप्टी कलेक्टर, कहानी आयशा अंसारी की

Trending news