JEE Main Session 2: जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने की गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow12625076

JEE Main Session 2: जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने की गाइडलाइन

JEE Main Session 2 Registration: पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बीआर्क) या पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के लिए परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.

JEE Main Session 2: जेईई मेन्स 2025 सेशन 2  रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने की गाइडलाइन

Joint Entrance Exam 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE-Main) सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर देगी. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. JEE Main सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से शुरू होकर 24 फरवरी, 2025 तक चलेंगे. JEE Main सेशन 2 के आयोजन की संभावित तारीख 1-8 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई है. रिजल्ट 17 अप्रैल, 2025 को घोषित किए जाएंगे. JEE Main सेशन 1 परीक्षा 22-30 जनवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी.

निर्धारित आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी, 2025 है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की डिटेल में सुधार की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. सिटी इंटीमेशन स्लिप मार्च 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे.

पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बीआर्क) या पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के लिए परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए परीक्षा तीन घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.

जेईई मेन्स 2025 सेशन 2: डॉक्यूमेंट अपलोड करने के निर्देश

  • कैंडिडेट्स को फोटोग्राफ, साइन, कक्षा 10 या समकक्ष सर्टिफिकेट/ मार्कशीट और PwD/ PwBD सर्टिफिकेट (जहां भी लागू हो) की स्कैन की गई फोटो अपलोड करनी होंगी.

  • लेटेस्ट कलर पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए. जिसमें कान समेत 80 फीसदी चेहरा (मास्क के बिना) दिखाई दे रहा हो तथा सफेद बैकग्राउंड पर लिया गया हो.

  • फोटोग्राफ का नाम 'फोटोग्राफ' होना चाहिए तथा इसका साइज JPG/ JPEG फॉर्मेट (साफ लिखा होना चाहिए) में 10 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए.

  • साइन फाइल का नाम 'साइन' होना चाहिए तथा इसका साइज JPG/ JPEG फॉर्मेट (साफ लिखा होना चाहिए) में 10 kb से 50 kb के बीच होना चाहिए.

  • कक्षा 10 या समकक्ष सर्टिफिकेट/ मार्कशीट की स्कैन की गई कॉप का नाम 'क्लास-X सर्टिफिकेट' होना चाहिए तथा इसका साइज 10 केबी से 300 केबी (साफ लिखा होना चाहिए) के बीच का पीडीएफ होना चाहिए.

  • दिव्यांगजन/ दिव्यांगजन्य दिव्यांगजन सर्टिफिकेट की स्कैन की गई कॉपी का नाम 'Disability Certificate' होना चाहिए तथा इसका साइज 10 केबी से 300 केबी (साफ लिखा होना चाहिए) के बीच का पीडीएफ होना चाहिए.

जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन कैसे करें

  • jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • सेशन 2 रजिस्ट्रेशन पेज खोलें.

  • यदि आप नए कैंडिडेट हैं, तो रजिस्ट्रेशन पेज खोलें और मांगी गई जानकारी सबमिट करें. मौजूदा उम्मीदवार इस फेज को छोड़ सकते हैं.

  • अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

CUET UG 2025: नए रूल और एग्जाम फॉर्मेट समेत स्टूडेंट्स के लिए सभी जरूरी डिटेल

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें, पेमेंट करें.

  • फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज को सुरक्षित रखें.

Bihar Board Class 12th exams 2025: 12.92 लाख स्टूडेंट देंगे पेपर, चेक कर लीजिए रिवाइज्ड ड्रेस कोड

Trending news