JEE Main 2025 एग्जाम आप भी देने जा रहे थे? इन कैंडिडेट्स का बदल गया है सेंटर, अपना चेक कर लीजिए
Advertisement
trendingNow12615633

JEE Main 2025 एग्जाम आप भी देने जा रहे थे? इन कैंडिडेट्स का बदल गया है सेंटर, अपना चेक कर लीजिए

JEE Main Mahakumbh 2025: सभी परीक्षा तारीखों के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं.

JEE Main 2025 एग्जाम आप भी देने जा रहे थे? इन कैंडिडेट्स का बदल गया है सेंटर, अपना चेक कर लीजिए

JEE Main Exam Centre 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि प्रयागराज में 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) को महाकुंभ के मद्देनजर वाराणसी के केंद्रों में शिफ्ट कर दिया गया है.

एनटीए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है: “28, 29 और 30 जनवरी 2025 को महाकुंभ में भक्तों की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज, यूपी में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई व्यक्त करने वाले कई उम्मीदवारों से रिप्रेजेंटेशन प्राप्त हुए हैं. इसलिए, प्रयागराज में केंद्रों में निर्धारित परीक्षा को इन दिनों पास के शहर यानी वाराणसी के केंद्रों में शिफ्ट कर दिया गया है.”

सभी परीक्षा तारीखों के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि डाउनलोड करते समय जेईई एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड और बारकोड उपलब्ध हो. सभी उम्मीदवारों को पहचान के प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की गई फोटो आईडी और एडमिट कार्ड में दी गई फोटो आईडी साथ लानी होगी.

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पेपर में दिए गए सब्जेक्ट स्पेशिफिक इंस्ट्रक्शन तथा अन्य निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनका पालन करें. जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हुई और 30 जनवरी तक चलेगी.

NEET UG 2025: अपार आईडी पर NTA ने कर दिया अपना रुख साफ, क्या रहना है रजिस्ट्रेशन में?

JEE Main Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  •     सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  •     फिर होमपेज पर ‘जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025’ टैब देखें और उसपर क्लिक करें.

  •     उसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें- एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि.

  •     सभी जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड या सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  •     अब जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  •     अपना एडमिट टिकट डाउनलोड करें.

  •     आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.

बचपन में खो दी थी आंखों की रोशनी, IAS बनने से पहले क्रैक किया JEE और फिर UPSC

Trending news