USA Intelligence Agency: CIA और FBI दोनों ही है अमेरिका की खुफिया एजेंसियां, लेकिन कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल?
Advertisement
trendingNow12657584

USA Intelligence Agency: CIA और FBI दोनों ही है अमेरिका की खुफिया एजेंसियां, लेकिन कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल?

CIA Vs FBI: हर देश में की अपनी कुछ खुफिया एजेंसियां होती है. भारत में रॉ, सीबीआई, आईबी और एनआईए है. इसी तरह US के पास FBI और CIA, जिनके बारे में आपने सुना भी होगा. चलिए जानते हैं कि दोनों एजेंसियों में किसके पास ज्यादा पावर है... 

USA Intelligence Agency: CIA और FBI दोनों ही है अमेरिका की खुफिया एजेंसियां, लेकिन कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल?

America's Most Powerful Intelligence Agency: अमेरिका में दो प्रमुख खुफिया एजेंसियां हैं – सीआईए (CIA) और एफबीआई (FBI). दोनों ही देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों में अहम भूमिका निभाती हैं. लेकिन इनकी जिम्मेदारियां अलग-अलग होती हैं. एक एजेंसी विदेशी खुफिया जानकारी जुटाने में माहिर है, तो दूसरी देश के अंदर अपराधों और आतंकवाद से लड़ने का काम करती है. ऐसे में सवाल उठता है कि कौन सी एजेंसी ज्यादा ताकतवर है? आइए जानते हैं.

CIA क्या है और कैसे काम करती है?
सीआईए यानी ‘सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी’ अमेरिका की विदेशी खुफिया एजेंसी है. इसका मुख्य काम दुनिया भर से गुप्त सूचनाएं इकट्ठा करना और उन पर रिसर्च करना है. सीआईए आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, हथियारों की तस्करी और विदेशी सरकारों की गतिविधियों पर नजर रखती है. यह एजेंसी अमेरिकी सरकार को विदेशी खतरों के बारे में अलर्ट करती है और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए कई सीक्रेट ऑपरेशन्स भी करती है.

FBI क्या है और कैसे काम करती है?
एफबीआई यानी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी है. यह देश के अंदर होने वाले अपराधों, आतंकवाद, साइबर क्राइम, संगठित अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करती है. एफबीआई की जिम्मेदारी अमेरिका के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और देश के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखना है. इसे पुलिस और अदालतों के साथ काम करने का अधिकार भी प्राप्त है.

FBI और CIA में कौन ज्यादा ताकतवर?
अब सवाल आता है कि कौन सी एजेंसी ज्यादा पावरफुल है? बात करें सीआईए की तो यह विदेशी मामलों में अमेरिका की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी है, जो कई गुप्त मिशनों को अंजाम देती है. वहीं, एफबीआई देश के भीतर होने वाले अपराधों और आतंकवाद को रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. दोनों एजेंसियों के काम अलग-अलग हैं, इसलिए इन्हें तुलना करना मुश्किल है.

हालांकि, अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो सीआईए को ज्यादा ताकतवर माना जाता है क्योंकि इसका नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला हुआ है और यह गुप्त ऑपरेशन्स भी अंजाम देती है. दूसरी ओर, एफबीआई अमेरिका के अंदर अपराधों की रोकथाम और जांच में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

सीआईए और एफबीआई दोनों ही अमेरिका की सुरक्षा के लिए अहम हैं. जहां सीआईए विदेशी खुफिया ऑपरेशन्स संभालती है, वहीं एफबीआई देश के अंदर अपराध और आतंकवाद से लड़ती है. इसलिए, यह कहना कि कौन ज्यादा ताकतवर है, आसान नहीं है. दोनों एजेंसियां अपने-अपने क्षेत्र में बेस्ट हैं और अमेरिका की सुरक्षा के लिए एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम करती हैं.

Trending news