CBSE Counselling Service: छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर स्ट्रेस मैनेजमेंट, एग्जाम स्ट्रेटजी और मेंटल वेल बीइंग पर बाई लिंगुअल पॉडकास्ट और वीडियो रिसोर्सेज तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
Trending Photos
CBSE Free Counselling: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स में स्ट्रेस का लेवल बढ़ रहा है. परीक्षा से जुड़ी चिंता को दूर करने के लिए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) एक बार फिर कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए अपनी फ्री साइको-सोशल काउंसलिंग सर्विस की पेशकश कर रहा है. यह पहल, जो 1998 से चल रही है, इसमें परीक्षा से पहले, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद प्रोफेशनल गाइडेंस प्रदान की जाती है.
2025 एकेडमिक सेशन के लिए काउंसलिंग सेवा दो फेज में उपलब्ध होगी. पहला फेज 1 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें परीक्षा अवधि शामिल होगी. दूसरा फेज रिजल्ट घोषित होने के बाद आयोजित किया जाएगा.
छात्र सीबीएसई काउंसलिंग का फायदा कैसे उठा सकते हैं?
स्ट्रेस मैनेजमेंट और फोकस रखने के लिए छात्र तीन तरीकों से सीबीएसई से गाइडेंस ले सकते हैं.
1800-11-8004 पर 24x7 टोल-फ्री इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) उपलब्ध है. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सहायता प्रदान करता है. IVRS परीक्षा की तैयारी के टिप्स, टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट की स्ट्रेटजी, सामान्य सवालों के जवाब और जरूरी CBSE कॉन्टेक्ट डिटेल प्रदान करता है.
टेली-काउंसलिंग सर्विस सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. स्कूल प्रिंसिपल, काउंसलर, विशेष शिक्षक और साइकोलॉजिस्ट समेत 66 ट्रेंड प्रोफेशनल की एक टीम गाइडेंस प्रदान करेगी. इनमें से 51 काउंसलर भारत में हैं, जबकि 15 नेपाल, जापान, कतर, ओमान और यूएई से सहायता करेंगे.
इसके अलावा, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर स्ट्रेस मैनेजमेंट, एग्जाम स्ट्रेटजी और मेंटल वेल बीइंग पर बाई लिंगुअल पॉडकास्ट और वीडियो रिसोर्सेज तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
Free UPSC Coaching: फ्री में करनी है यूपीएससी की कोचिंग, ये रहे आपके लिए ऑप्शन
सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर स्टूडेंट्स और अभिभावकों को तनाव कम करने और आत्मविश्वास के साथ बोर्ड परीक्षा देने के लिए इन संसाधनों का उपयोग करने के लिए मोटिवेट किया है.
IP यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, ये रही नए कोर्सेज की लिस्ट