CBSE क्लास 10 की अंग्रेजी में न करें ये कॉमन गलतियां, तुरंत बंद कर दीजिए इन्हें करना
Advertisement
trendingNow12632172

CBSE क्लास 10 की अंग्रेजी में न करें ये कॉमन गलतियां, तुरंत बंद कर दीजिए इन्हें करना

CBSE Class 10 English Mistakes: आप सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी परीक्षा दे रहे हैं, तो इन सामान्य गलतियों से सावधान रहें.

CBSE क्लास 10 की अंग्रेजी में न करें ये कॉमन गलतियां, तुरंत बंद कर दीजिए इन्हें करना

CBSE Exam Preparation 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2025 जल्द ही शुरू हो रही हैं और इस समय स्टूडेंट्स को हर दिन सैंपल पेपर और मॉक पेपर हल करने चाहिए, अपनी कमजोरियों पर ध्यान देना चाहिए और उन पर काम करना चाहिए.

सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को निर्धारित है और यह कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए पहली बोर्ड परीक्षा होगी. यदि आप सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी परीक्षा दे रहे हैं, तो इन सामान्य गलतियों से सावधान रहें, जो हर साल स्टूडेंट्स के मार्क्स को नुकसान पहुंचाती हैं.

1. पढ़ने के समय का सही इस्तेमाल न करना
कई छात्र पढ़ने के समय का सही इस्तेमाल किए बिना सीधे लिखना शुरू कर देते हैं. इससे अनदेखे पार्ट की समझ खराब हो जाती है और गलत सवाल चयन हो जाता है. इन 15 मिनटों का उपयोग पेपर को ध्यान से पढ़ने, आसान सवालों की पहचान करने और अपने जवाब की प्लानिंग बनाने में करें.

2. सवालों को गलत तरीके से पढ़ना
जल्दबाजी में स्टूडेंट्स अक्सर सवालों की गलत एक्सप्लेनेशन कर देते हैं, जिससे गैरजरूरी जवाब मिल जाते हैं. चैप्टर का सारांश देने के बजाय, इस बात पर ध्यान फोकस करें कि वास्तव में क्या पूछा जा रहा है. उत्तर देने से पहले हर सवाल को ध्यान से पढ़ें.

3. लिटरेचर के जवाब में बहुत ज्यादा लिखना
लिटरेचर सेक्शन में शब्द सीमा पार करना एक आम गलती है. लंबे जवाब लिखने से अन्य सेक्शन के लिए जरूरी समय खराब हो जाता है, जिससे जवाब अधूरे रह जाते हैं. अपना उत्तर छोटा एवं सटीक रखें.

4. गलत लेटर का फॉर्मेट चुनना
कई स्टूडेंट्स को लेटर लिखने में दिक्कत होती है. जो लोग क्रिएटिव राइटिंग को कठिन पाते हैं, उन्हें लेटर टू एडिटर को लिखने से बचना चाहिए और बिजनेस लेटर लिखना चाहिए, जिसमें एक तय फॉर्मेट होता है और कम क्रिएटिविटी की जरूरत होती है. लेटर का सेलेक्शन स्मार्टली करें.

5. पैसेज से जवाब कॉपी करना
स्टूडेंट्स अक्सर पाठ को सरसरी तौर पर देखे बिना या समझे बिना ही सीधे ही कॉम्प्रिहेंशन पैराग्राफ से लाइन्स कॉपी कर लेते हैं. इसका नतीजा गलत जवाब के रूप में सामने आता है, खास तौर पर इनफ्रेंटल एंड मल्टिपल चॉइस के सवालों में. उत्तर देने से पहले हमेशा पैसेज को ध्यान से पढ़ें.

6. उत्तरों को रिवाइज करना भूल जाना
कई स्टूडेंट्स रिवीजन के लिए समय नहीं छोड़ते. आखिर में अपने जवाब चेक करने से गलतियां पहचानने और सटीकता में सुधार करने में मदद मिल सकती है. अपने पेपर के रिव्यू के लिए हमेशा कम से कम पांच मिनट बचाएं

RBI Recruitment 2025: रिजर्व बैंक में इन पदों पर निकली हैं बंपर भर्ती, जानिए आपके लिए कौनसी है फिट

इन एरिया पर फोकस करके, छात्र अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं और कॉमन गलतियों के कारण मार्क्स खोने से बच सकते हैं. सावधानीपूर्वक पढ़ना, बेहतर टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिकली जवाब देना फाइनल स्कोर में बड़ा अंतर ला सकते हैं.

UPSC 2023 के वो टॉपर जिन्होंने छोड़ दिया IAS बनने का ऑफर, अब क्या कर रहे?

TAGS

Trending news