AP Intermediate Admit Card 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया. ऐसे में फटाफट इन आसान स्टेप को फॉलो करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें.
Trending Photos
AP Intermediate Hall Tickets 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2025 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से एपी इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के एग्जाम की एडमिट कार्ड को जारी किया गया है. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे.
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद एपी इंटर हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब नई पेज आपके सामने खुल जाएगी. इसपर आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होगी.
4. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा. जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
व्हाट्सएप से ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
हालांकि, स्टूडेंट्स चाहे तो इसे व्हाट्सएप नंबर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में 9552300009 नंबर सेव करें. फिर व्हाट्सएप पर इस नंबर पर 'Hi' भेजें. अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ऑप्शन में से 'Service' चुनें. इसके बाद 'Educational Services' पर क्लिक करें और 'Hall Ticket Download' चुनें. अब 'Intermediate Exams' चुनें और अपने डिटेल्स को भरें. ऐसा करते ही आपका एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा.
बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री
शेड्यूल के मुताबिक, आंध्र प्रदेश इंटर प्रथम वर्ष के एग्जान 1 मार्च 2025 से शुरू होंगे. वहीं, सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी. साथ हीएपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 19 मार्च को खत्म हो जाएंगी, तो वहीं, दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 20 मार्च 2025 को समाप्त होंगी. स्टूडेंट्स ध्यान दें कि एग्जाम के दिन आपको सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना है. इसके बिना आपकी एंट्री नहीं होगी.