2020 के बाद सबसे ज्यादा...बजट पेश होते ही औंधे मुंह गिरे PSU स्टॉक्स, लेकिन क्यों?
Advertisement
trendingNow12628351

2020 के बाद सबसे ज्यादा...बजट पेश होते ही औंधे मुंह गिरे PSU स्टॉक्स, लेकिन क्यों?

Budget 2025: वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने के बाद पीएसयू शेयरों में 9% तक की गिरावट आई, जो पिछले 7 बजट के मुकाबले सबसे बड़ी गिरावट है.

2020 के बाद सबसे ज्यादा...बजट पेश होते ही औंधे मुंह गिरे PSU स्टॉक्स, लेकिन क्यों?

Budget Impact On Share Market: शेयर बाजार को इस साल का आम बजट रास नहीं आया है. शनिवार को बजट को लेकर आयोजित स्पेशल कारोबारी सत्र के दिन स्थानीय शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर बंद हुए. सेंसेक्स में 5.39 अंक की मामूली बढ़त रही, जबकि निफ्टी में 26.25 अंक की गिरावट आई.

बजट के दिन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSU) के शेयरों में 9% तक की गिरावट देखी गई, जबकि BSE PSU इंडेक्स 2.7% लुढ़क गया. बाजार  निवेशक 11.2 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय (कैपिटल एक्सपेंडिचर) आवंटन से निराश दिखे, क्योंकि यह उनकी अपेक्षा से कम था. डिफेंस, रेलवे और पावर जैसे प्रमुख सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई.

पिछले 7 बजट के मुकाबले सबसे ज्यादा गिरावट

जहां डिफेंस और रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 4% तक की गिरावट आई. वहीं, पीएसयू शेयरों में 9% तक की गिरावट आई, जो पिछले 7 बजट के मुकाबले सबसे बड़ी गिरावट रही. निवेशकों को उम्मीद थी कि पूंजीगत व्यय आवंटन अधिक होगा, लेकिन सरकार ने 11.2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया, जो उनके अनुमान से कम था.

बजट के बाद Ircon International, Mishra Dhatu Nigam, Rail Vikas Nigam (RVNL), Indian Rail Finance Corporation (IRFC), Gujarat Gas जैसी कंपनियों के शेयरों में 6% से 9.3% तक की गिरावट देखी गई. कुल मिलाकर बजट में अपेक्षित कैपेक्स वृद्धि न होने से निवेशकों में निराशा देखी गई, जिसका असर बाजार पर पड़ा.

PSU स्टॉक्स ने पिछले 7 बजट (2020 से अब तक) में से तीन बार निगेटिव रिटर्न दिया है. इससे पहले, 2020 और 2023 में यह इंडेक्स 0.08% और 0.50% गिरा था. वहीं, 2021 और 2022 को पीएसयू स्टॉक्स ग्रीन जोन में बंद हुए.  

डिफेंस सेक्टर के निवेशक भी निराश

दिलचस्प यह है कि वित्त वर्ष 2025-26 में डिफेंस बजट के लिए 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, इसके बावजूद डिफेंस कंपनियों के शेयर गिर गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने लगातार 8वें बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए. यह FY25 के 6.21 लाख करोड़ रुपये से 9.5% ज्यादा है.

बजट के बाद प्रमुख डिफेंस कंपनियों के शेयरों में 4% तक की गिरावट देखी गई. इन कंपनियों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनामिक्स (BDL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) शामिल हैं.

 

Trending news