₹16000 करोड़ की दौलत जेब में लेकर शार्क की कुर्सी पर बैठा है ये शख्स, अमीरी में शार्क टैंक इंडिया के जजों पर है भारी
Advertisement
trendingNow12644374

₹16000 करोड़ की दौलत जेब में लेकर शार्क की कुर्सी पर बैठा है ये शख्स, अमीरी में शार्क टैंक इंडिया के जजों पर है भारी

Richest Sharks: रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया ( Shark Tank India) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने वाले इस शो में फंडिंग के लिए एंटरप्रेन्योर हिस्सा लेते हैं. वहीं शार्क्स की कुर्सी पर बैठे जज उन्हें फंड और आइडिया देते हैं. बिजनेस रियलिटी शो के पिछले तीनों सीजन हिट रहे हैं.

₹16000 करोड़ की दौलत जेब में लेकर शार्क की कुर्सी पर बैठा है ये शख्स, अमीरी में शार्क टैंक इंडिया के जजों पर है भारी

Shark Tank India: रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया ( Shark Tank India) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने वाले इस शो में फंडिंग के लिए एंटरप्रेन्योर हिस्सा लेते हैं. वहीं शार्क्स की कुर्सी पर बैठे जज उन्हें फंड और आइडिया देते हैं. बिजनेस रियलिटी शो के पिछले तीनों सीजन हिट रहे हैं. चौथे सीजन में भी पिचर्स का जोश हाई पर है. पिचर्स को लाखों-करोड़ों की डील देने वाले शार्क्स में सबसे अमीर कौन सा शार्क हैं ? आइए जानते हैं ? 

 शार्क की कुर्सी पर कौन-कौन  

‘शार्क टैंक इंडिया 4’ में जज के तौर पर शादी डॉट कॉम ( Shadi.com)के मालिक अनुपम मित्तल, बोट (Boat)के मालिक अमन गुप्ता, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की मालकिन नमिता थापर, ओयो होटल्स (Oyo Hotels) के मालिक रितेश अग्रवाल, लेंस कार्ट (Lenskart) के मालिक पीयूष बंसल और शुगर कॉस्मेटिक्स (SUGAR Cosmetics)के मालिक विनीता सिंह हैं. इस सीजन में दो नए जज स्नैपडील (Snapdeal) के को-फाउंडर कुणाल बहल और वीबा(Veeba) के फाउंडर विराज बहल भी शामिल हुए हैं.

सबसे अमीर शार्क कौन?  

बिजनेस जगत के धुरंधर शार्क टैंक जज की कुर्सी पर बैठे हैं.  शो के जज  एक से एक पैसे वाले हैं. करोड़ों की कंपनियों के मालिक इन शार्क्स ने अलग-अलग जगहों पर खूब पैसा लगा रखा है. इनमें से सबसे अमीर जज कौन हैं, शायद आप नहीं जानते हो. दौलत के मामले में  ओयो रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agrawal) सभी जजों पर भारी हैं. खुद के दम पर कारोबार खड़ा करने वाले इस बिजनेसमैन के पास करोड़ों की संपत्ति और दुनियाभर के देशों में कारोबार है. 

कितनी दौलत के मालिक  

जीरो से शुरुआत करने वाले ओयो रूम्स के मालिक रितेश अग्रवाल की कुल प्रॉपर्टी 16,000 करोड़ रुपये है. अपनी कामियाबी के दम पर उन्होंने फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट में जगह बनाई है. हुरुन रिच लिस्ट ऑफ इंडिया 2024 में टॉप 10 यंगर इंडियन अरबपतियों में वो शामिल है.  कम समय में बड़ी सफलता हासिल करने वाले रितेश अपने परिवार के फर्स्ट जेनरेशन बिजनेसमैन हैं.  

 शार्क टैंक इंडिया के बाकी जज भी कम नहीं

शार्क टैंक इंडिया के बाकी जजों की दौलत की बात करें तो कोई किसी से कम नहीं है.  टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल का नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है. वहीं नमिता थापड़ की संपत्ति 600 करोड़ रुपये के करीब है. इनशॉर्ट के फाउंडर अफजल इकबाल की संपत्ति 500 करोड़ रुपये के करीब है.  वहीं बोट के मालिक अमन गुप्ता का नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये के करीब है.  शुगर कॉस्मेटिक्स की मालकिन विनीता सिंह की संपत्ति 300 करोड़ रुपये के करीब है.  वहीं पीयूष बंसल की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है.

Trending news