मदर डेयरी का 50वां साल, ₹17000 करोड़ के आंकड़े को पार करने के लिए कंपनी का प्लान तैयार
Advertisement
trendingNow12648578

मदर डेयरी का 50वां साल, ₹17000 करोड़ के आंकड़े को पार करने के लिए कंपनी का प्लान तैयार

दिल्ली-एनसीआर से धीरे-धीरे दूसरे शहरों तक दूध और डेयरी के कारोबार को बढ़ाने वाली मदर डेयरी ने चालू वित्त वर्ष के लिए बड़ी प्लानिंग कर ली है.

 मदर डेयरी का 50वां साल,  ₹17000 करोड़ के आंकड़े को पार करने के लिए कंपनी का प्लान तैयार

Mother Dairy : दिल्ली-एनसीआर से धीरे-धीरे दूसरे शहरों तक दूध और डेयरी के कारोबार को बढ़ाने वाली मदर डेयरी ने चालू वित्त वर्ष के लिए बड़ी प्लानिंग कर ली है. गोल्ड जुबली साल में कदम रखने वाली इस डेयरी कंपनी ने 17000 करोड़ रुपये के कारोबार को पार करने का लक्ष्य रखा है.  पने खाद्य उत्पादों की बेहतर मांग तथा उत्पादन क्षमता के साथ वितरण नेटवर्क के विस्तार की वजह से चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मदर डेयरी का कारोबार 15 प्रतिशत बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये से अधिक रहने की उम्मीद है. दूध और अन्य डेयरी उत्पादों के अलावा मदर डेयरी ‘धारा’ ब्रांड के तहत खाद्य तेल और ‘सफल’ ब्रांड के तहत बागवानी (ताजा और फ्रीज फल और सब्जियां) उत्पाद बेचती है.

यह दिल्ली-एनसीआर में प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता है.चालू वित्त वर्ष कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि इसने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे किए हैं. बंदलिश ने कहा हम चालू वित्त वर्ष में 15 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि के साथ साल का समापन 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार के साथ करेंगे.  

वित्त वर्ष 2023-24 में मदर डेयरी ने 15,037 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया था. डेयरी कारोबार ने कुल वार्षिक राजस्व में लगभग 75 प्रतिशत का योगदान दिया था. बंदलिश ने कहा यह मजबूत प्रदर्शन हमारी रणनीतिक पहल का प्रमाण है. दिल्ली-एनसीआर से परे हम राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति बढ़ा रहे हैं, नई पीढ़ी के वितरण चैनल के माध्यम से अपनी पहुंच को मजबूत कर रहे हैं, विनिर्माण क्षमता का विस्तार कर रहे हैं और उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए नए रोमांचक उत्पाद पेश कर रहे हैं. 

क्षमता विस्तार के लिए मदर डेयरी 500 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित निवेश के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में एक विशाल दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित कर रही है. इस नई सुविधा के 2026 तक चालू होने की उम्मीद है और यह मध्य और दक्षिणी क्षेत्र के बाजारों को उत्पादों की आपूर्ति करेगा. बागवानी कारोबार में मदर डेयरी ने दो एकीकृत फल और सब्जी प्रसंस्करण सुविधाओं की आधारशिला रखी है. इनमें से एक इटोला, वडोदरा, गुजरात और दूसरी आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में है.

मदर डेयरी का 50वां साल 

इसके अलावा सफल ब्रांड के तहत कंपनी ने 350 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ दो नए संयंत्र स्थापित किए हैं. चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों में 30 नए उत्पाद उतारे हैं. मदर डेयरी की स्थापना 1974 में हुई थी. अब यह राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. मदर डेयरी के पास कंपनी के स्वामित्व वाले नौ दूध प्रसंस्करण संयंत्र और बागवानी कारोबार के लिए चार सुविधाएं हैं. कंपनी के पास खाद्य तेल के लिए 16 सहायक संयंत्र हैं.भाषा

Trending news