मध्य प्रदेश में यहां होगा 18000 करोड़ का इनवेस्‍टमेंट, 24000 लोगों को म‍िलेगा रोजगार
Advertisement
trendingNow12548314

मध्य प्रदेश में यहां होगा 18000 करोड़ का इनवेस्‍टमेंट, 24000 लोगों को म‍िलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री यादव ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में आयोजित विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में इकाइयों के भूमिपूजन समारोह में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान क‍िए.

मध्य प्रदेश में यहां होगा 18000 करोड़ का इनवेस्‍टमेंट, 24000 लोगों को म‍िलेगा रोजगार

Investment In Mohasa: मध्य प्रदेश में इंडस्‍ट्र‍ियल डेवलपमेंट को रफ्तार देने के लिए जारी कोशिशों के क्रम में नर्मदापुरम में 7 द‍िसंबर को छठी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ. इस आयोजन से मोहासा की तस्वीर बदलेगी, जहां 18000 करोड़ का निवेश होगा, वहीं 24000 युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर 20 यून‍िट को भूमि का आवंटन पत्र दिए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा समूचे नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा. सतपुड़ा का यह क्षेत्र आज नया इतिहास लिखने जा रहा है. इंडस्‍ट्र‍ियल डेवलपमेंट के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किये गए प्रयासों में नर्मदापुरम को शानदार सफलता म‍िली है.

भूमि आवंटन पत्र का वितरण किया गया

मोहासा बाबई सोलर पावर पार्क की जमीन को 227 से 884 एकड़ बढ़ाया गया और 20 इंडस्‍ट्र‍ियल यून‍िट की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र का भी वितरण किया गया. मुख्यमंत्री यादव ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में आयोजित विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में इकाइयों के भूमिपूजन समारोह में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान क‍िए. मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित होने जा रही प्रत्येक औद्योगिक इकाइयों द्वारा करीब 2000 करोड़ से ज्‍यादा का निवेश किया जा रहा है. इससे सोहागपुर, इटारसी, सिवनीमालवा, पिपरिया, पचमढ़ी के स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और पलायन रुकेगा.

बेहद कम रेट पर जमीनें उपलब्‍ध कराई गईं
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर के पश्चात अब छठी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम में संपन्न हो रही हैं. लेकिन औद्योगिक विकास के इन प्रयासों में नर्मदापुरम को कम समय में सबसे अधिक सफलता मिली है. औद्योगिक पार्क मोहासा की विशेषता तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे वित्तीय अनुदान का फायदा हमने सीधे निवेशकों को देने का निर्णय लिया है और बेहद कम दर पर जमीन उपलब्ध करवाई गई है.

इन कंपन‍ियों को हुआ आवंटन
सीएम ने ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 60 एकड, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 70 एकड, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 18 एकड, लैंडस मील रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड़, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 45 एकड़, प्रीमियम एनर्जी ग्लोबल एंड प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सात्विक सोलर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सनकाइन फोटो वॉल्टैडक्स प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड़ जमीन आवंटन का पत्र सौंपा.

इसी तरह रेज ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 38 एकड़, एलपैक्सन सोलर लिमिटेड को 30 एकड़, वीएसएनएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट कम्युनिकेशन लिमिटेड, टैक्सर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू नेवा प्राइवेट लिमिटेड, जैट वेव साल्यूउसंश प्राइवेट लिमिटेड, फ्रा डिगम अल्फार कैपेसिटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं ग्लेडन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण किया गया. (IANS)

Trending news