धम्म करके गिरा सोना का भाव, एक ही दिन में इतना कम हुआ दाम, कैसा रहा आज का सर्राफा बाजार
Advertisement
trendingNow12655782

धम्म करके गिरा सोना का भाव, एक ही दिन में इतना कम हुआ दाम, कैसा रहा आज का सर्राफा बाजार

Gold Silver Price: शुक्रवार को आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपये घटकर 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 

धम्म करके गिरा सोना का भाव, एक ही दिन में इतना कम हुआ दाम, कैसा रहा आज का सर्राफा बाजार

Gold Price Today: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की कमजोर मांग के कारण शुक्रवार को सोने के दाम में गिरावट आई है. शुक्रवार राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. इसके साथ मूल्यवान धातु रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गयी. 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था. कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपये घटकर 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 

कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण भी गिरावट को बल मिला. स्थानीय बाजार में चांदी की भी कीमत 300 रुपए गिरकर एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर अप्रैल आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 225 रुपये घटकर 85,799 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 

सोने की कीमतों में बढ़ सकती है अस्थिरताः एक्सपर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने का भाव कमजोर रहा और इसमें उतार-चढ़ाव रहा. एमसीएक्स में सोना 85,900 रुपये से 85,400 रुपये के बीच रहा, जबकि डॉलर सूचकांक के स्थिर रहने के बावजूद रुपये की कमजोरी ने कीमतों को 85,350 रुपये से ऊपर बनाए रखा.” 

इसके अलावा, त्रिवेदी ने बताया कि बाजार सहभागियों का ध्यान आगामी विनिर्माण, सेवाओं और मौजूदा घरेलू बिक्री के आंकड़ों पर रहेगा, जिससे सोने की कीमतों में अस्थिरता बढ़ सकती है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च आपूर्ति के लिए चांदी वायदा 283 रुपये की गिरावट के साथ 96,830 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. 

कारोबारियो ने की मुनाफावसूली

इस बीच, अप्रैल आपूर्ति के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 11.19 डॉलर की गिरावट के साथ 2,944.91 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हाजिर सोना भी 8.42 डॉलर गिरकर 2,930.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “शुक्रवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं, क्योंकि कारोबारियो ने कीमती धातुओं में लंबे समय से जारी तेजी के बाद मुनाफावसूली की.” 

गांधी ने कहा कि इसके अलावा, फेडरल रिजर्व के सदस्यों के आक्रामक बयानों तथा फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) बैठक के विवरण ने लगातार मुद्रास्फीति के मद्देनजर ब्याज दरों में कटौती के प्रति अमेरिकी नीति निर्माताओं के सतर्क रुख को मजबूत किया है, जिसके कारण सोने में कुछ मुनाफावसूली हुई है. एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा कमजोर होकर 33.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा. 

(एजेंसी- भाषा)

Trending news