गाड़ी में जाट, गुर्जर, राजपूत या हिंदू लिखवाने से पहले पढ़ लें ये नियम, वरना स्वैग के चक्कर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट!
Advertisement
trendingNow12655041

गाड़ी में जाट, गुर्जर, राजपूत या हिंदू लिखवाने से पहले पढ़ लें ये नियम, वरना स्वैग के चक्कर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट!

Rules For Writing On Vehicles:  ज्यादातर युवा अपनी गाड़ी पर स्वैग के चक्कर में जाति, धर्म या अन्य संवेदनशील शब्दों को लिखवा लेते हैं, जिससे उनको भारी चालान भरना पड़ता है. इसलिए ऐसे करने से पहले संबंधित नियमों की जानकारी प्राप्त कर लें. 

गाड़ी में जाट, गुर्जर, राजपूत या हिंदू लिखवाने से पहले पढ़ लें ये नियम, वरना स्वैग के चक्कर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट!

Rules For Writing On Vehicles: हम अक्सर सड़कों पर लोगों को देखते हैं कि वह जब भी नई गाड़ी खरीदते हैं तो उसपर अपनी जाति या फिर धर्म से जुड़े स्टीकर्स जैसे (जाट, गुर्जर, राजपूत) लगा लेते हैं. उन्हें लगता है ऐसे करने से वह सड़क पर भौकाल जमा लेंगे. ये काम खासकर युवा वर्ग के बच्चे स्वैग के चक्कर में करते हैं लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि वह ऐसा करके अपने ऊपर मुसीबत मोल ले रहे हैं. आइए जानते हैं क्या कहता है सड़क का कानून?

क्या है नियम?
भारत में मोटर वाहन अधिनियम, 1989 के तहत, वाहन पर जाति, धर्म या अन्य संवेदनशील शब्दों को लिखना या स्टिकर लगाना अवैध है. इस नियम का उल्लंघन करने पर वाहन मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.  मोटर वाहन अधिनियम, 1989 के तहत, वाहन की रजिस्ट्रेशन प्लेट या अन्य हिस्सों पर जाति, धर्म या अन्य संवेदनशील शब्दों को लिखना या स्टिकर लगाना मना है. 

कितना भरना होगा जुर्माना?
इस नियम का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत कड़ी कार्रवाई की जा सकती है, जिसके तहत 2,500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा वाहन की नंबर प्लेट का साइज नियमों के तहत नहीं होने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है. 

ये भी जानना जरूरी
बहुत से लोग अपनी गाड़ियों पर जाति-धर्म के नामों के अलावा अलग-अग तरह के शब्द भी लिखवा लेते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग अपने पेशे को कार पर लिखवाते हैं जैसे आर्मी, पुलिस, विधायक, सांसद. ट्रैफिक नियम के मुताबिक ऐसा करने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है.

स्वैग पड़ेगा महंगा
स्वैग के चक्कर में वाहन पर जाति, धर्म या अन्य संवेदनशील शब्दों को लिखवाना न केवल अवैध है, बल्कि यह आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है. इसलिए, वाहन पर कोई भी स्टिकर या शब्द लिखवाने से पहले संबंधित नियमों की जानकारी लेना जरूरी है. 

Trending news