मारुति चुपके से बंद करने जा रही अपनी ये प्रीमियम सेडान! ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका
Advertisement
trendingNow12656747

मारुति चुपके से बंद करने जा रही अपनी ये प्रीमियम सेडान! ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका

Maruti Sedan Discontinue:  मार्च में प्रोडक्शन बंद होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल से इस गाड़ी की बिक्री भी बंद हो सकती है. बहुत सारे लोगों को इस खबर के बारे में पता चलने पर शॉक लग सकता है.

मारुति चुपके से बंद करने जा रही अपनी ये प्रीमियम सेडान! ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका

Maruti Sedan Discontinue: बिक्री में लगातार हो रही गिरावट और एसयूवी की ओर लोगों का बढ़ता हुआ रुझान देखते हुए अप्रैल 2025 तक मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम सेडान कार Ciaz को डिस्कन्टीन्यू करने जा रही है. आपको बता दें कि मार्च में प्रोडक्शन बंद होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल से इस गाड़ी की बिक्री भी बंद हो सकती है. बहुत सारे लोगों को इस खबर के बारे में पता चलने पर शॉक लग सकता है लेकिन जानकारी के अनुसार ग्राहक इस सेडान को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और इस बीच डिजायर के नए मॉडल की एंट्री भी हो गई है जिसके बाद अब कंपनी को इस सेडान से ज्यादा उमीदें नहीं थीं. 

जानकारी के अनुसार कंपनी फिलहाल ऐसा कुछ होने की बात नहीं कर रही है लेकिन मार्केट में लगातार चल रही अफवाहों को देखते हुए ये माना जा रहा है कि ये सेडान अप्रैल से प्रोडक्शन से हटा दी जाएगी. 

बनी थी SX4 की रिप्लेसमेंट 

Ciaz को 2014 में SX4 के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया था. इसे शुरुआती सफलता मिली और यह अक्सर अपने सेगमेंट में होंडा सिटी और हुंडई वर्ना के मुकाबले आगे रही, हालांकि समय के साथ इसमें ग्राहकों की रुचि कम होने लगी थी और इसकी बिक्री साल दर साल घटती जा रही थी. 

मारुति Ciaz में इंजन और पावर 

इंजन: 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन
पावर: 105 PS @ 6000 rpm
टॉर्क: 138 Nm @ 4400 rpm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक

यह इंजन सुजुकी की SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम) तकनीक के साथ आता है, जो इसे बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देने में मदद करता है. Ciaz में डीजल इंजन का विकल्प अब उपलब्ध नहीं है.

Trending news