कितने रंगों में खरीद सकते हैं Maruti की कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza को, कीमत भी है मिडिल क्लास के बजट में!
Advertisement
trendingNow12632766

कितने रंगों में खरीद सकते हैं Maruti की कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza को, कीमत भी है मिडिल क्लास के बजट में!

Maruti Brezza SUV Color Options: मारुति सुजुकी की सबसे बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा अपनी लांचिंग के वक्त से लेकर अब तक मार्केट में पकड़ बनाकर रखी है. 2025 की शुरुआती महीने में भी ब्रेजा की ठीक-ठाक बिक्री रही. ऐसे में अगर आप भी ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आज आपको ब्रेजा के कलर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, ताकि रंगों को लेकर आपको किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

कितने रंगों में खरीद सकते हैं Maruti की कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza को, कीमत भी है मिडिल क्लास के बजट में!

Maruti Brezza SUV Color Options: भारत में कार खरीदने वाले तमाम ग्राहक कार की कीमत के साथ-साथ उसके रंग पर भी काफी ध्यान देते हैं. लोग अपनी पसंद के रंग की कार खरीदने के लिए ज्यादा कीमत तक देने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसे में देश की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी मारुति सुजुकी की बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा आपके लिए कई रंगों में उपलब्ध है. मारुति ने ब्रेजा को 10 रंगों में लांच किया है, जिसके बारे में आज हम विस्तार से बात करेंगे. आइए जानते हैं. 

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा को कुल 15 अलग-अलग वेरिएंट्स में लांच किया है. ये 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है.

fallback

इस 15 वेरिएंट्स में एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे ट्रिम लेवल शामिल है. 

Maruti Brezza Splendid Silver

सुजुकी ब्रेजा की कीमत एक्स शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है.

fallback

ये कार आपको पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मिलती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिया गया है. 

fallback

मारुति सुजुकी ब्रेजा में कंफर्टेबल सीट्स के साथ-साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है. 

fallback

इसके अलावा वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे म्यूजिक सिस्टम फीचर्स भी मिल जाते हैं 

fallback

 

ब्रेजा में वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ, कीलेस एंट्री, ऑटो हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

fallback

वहीं इस कार में रियर एसी वेंट्स, 60:40 रियर स्प्लिट सीट्स, हेडअप डिस्प्ले और 328 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. 

fallback

सेफ्टी की बात करूं तो इस कार में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

fallback

ब्रेजा पेट्रोल में 19.89 kmpl और सीएनजी में 25.51 km/kg माइलेज देने की ताकत रखता है.

fallback

Trending news