सिर्फ JCB की खुदाई नहीं, उसकी कामयाबी भी हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल, इस काम में रचा इतिहास!
Advertisement
trendingNow12635250

सिर्फ JCB की खुदाई नहीं, उसकी कामयाबी भी हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल, इस काम में रचा इतिहास!

JCB One Million Backhoe Loader Production: JCB कंपनी ने अपने बैकहो लोडर का 10 लाख प्रोडक्शन पूरा कर लिया है. ये किसी भी कंपनी के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. इस मौके पर जेसीबी ने अलग अंदाज में जश्न मनाया. आइए जानते हैं. 

सिर्फ JCB की खुदाई नहीं, उसकी कामयाबी भी हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल, इस काम में रचा इतिहास!

JCB One Million Backhoe Loader Production: एक वक्त में सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहने वाली JCB कंपनी ने इतिहास रच दिया है. उसने अपनी 10 लाखवें Backhoe लोडर का प्रोडक्शन करके सभी को हैरान कर दिया है. ये JCB के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. आज से 73 साल पहले शुरु हुई JCB कंपनी आज भी Backhoe प्रोडक्शन में सबसे आगे हैं. 

fallback

1 मिलियन का टारगेट पूरा 
JCB कंपनी की शुरुआत Joseph Cyril Bamford ने की थी, जिनके नाम पर इसे JCB कहा जाता है. कंपनी अपनी शुरुआती 20 सालों में सिर्फ 50 हजार बैकहो लोडर का प्रोडक्शन कर पाई थी, और 60 सालों तक 5 लाख बैकहो लोडर का प्रोडक्शन, लेकिन अगले महज 13 सालों में जेसीबी ने 5 लाख बैकहो लोडर का प्रोडक्शन करके सभी को चौंका दिया है. देश और विदेशों में बुलडोजर का काम इतना बढ़ गया है, जिसकी वजह से बैकहो लोडर का प्रोडक्शन कंपनी को बढ़ाना पड़ा. 

कैसे मनाया जेसीबी ने जश्न? 
10 लाख बैकहो लोडर का प्रोडक्शन करने पर जेसीबी कंपनी ने इसको एक खास तरीके से सेलिब्रेट किया है. कंपनी ने 16 बैकहो लोडर की एक साथ एक परेड निकाली, इसमें JCB के पहले मॉडल मार्क वन से लेकर 2025 के लेटेस्ट मॉडल 3CX को इस परेड में शामिल किया. जेसीबी के इस पार्टी में 100 साल पूरे कर चुके रिटायर्ड एंप्लॉय केन हैरिसन भी शामिल हुए थे. 

fallback

क्या है जेसीबी की बैकहो लोडर
जेसीबी की बैकहो लोडर बहुत गजब की मशीन है. इस मशीन का इस्तेमाल भारी मलवा और कचरा उठाने के लिए किया जाता है. ये मशीन पांच मिनट से भी कम समय में 20 टन मैटेरियल आसानी से लोड कर सकता है. ये मशीन 13-टन एक्सकेवेटर की तुलना में बहुत कम फ्यूल इस्तेमाल करती है. 

Trending news