Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के हाटा में मौजूद मदनी मस्जिद पर प्रशासन ने इसी महीने 8 फरवरी को बुलडोजर चला दिया था. जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ा हुआ है. मस्जिद के मुस्लिम पक्षकार शाकिर खान इस कार्रवाई के बाद से टेंशन में थे. अब खबर है कि शाकिर खान की मौत हार्ट अटैक से हो गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
Trending Photos
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा में मदनी मस्जिद पर प्रशासन ने 9 फरवरी को बुलडोजर चलवाया था. इस कार्रवाई से मुस्लिम पक्षकार टेंशन में थे. खबर है कि मदनी मस्जिद के मुस्लिम पक्षकार शाकिर खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. शाकिर खान के मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं.
हार्ट अटैक से हुई मौत
दरअसल शाकिर खान को 20 फरवरी के शाम में हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. अब खबर आ रही है कि इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मदनी मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद से ही शाकिर खान टेंशन में रह रहे थें. वह हाजी हामिद साहब के बड़े लड़के थे. शाकिर खान की मौत के बाद परिवारवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शाकिर खान मदनी मस्जिद के लिए सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ा लड़ रहे थे.
मस्जिद पर चला था बुलडोजर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के हाट में मौजूद मदनी मस्जिद पर प्रशान ने मस्जिद के कुछ हिस्से को अवैध बताते हुए बुलडोजर चला दिया था. यह कार्रवाई इसी महीने में 9 फरवरी को की गई थी. मदनी मस्जिद पर बुलडोजर का मामला मीडिया में आने के बाद मुल्क भर के मुस्लिम समुदाय ने नराजगी जाहिर की थी. मुस्लिम पक्षकार का कहना है कि प्रशासन के तरफ से कानूनी प्रोसेस को पूरा किए बगैर मस्जिद पर बुलडोजर चलाया है. साथ ही मुस्लिम पक्षकारों ने कहा कि मस्जिद सरकारी जमीन पर नहीं है. हमारे पास सारे सबूत हैं. ध्यान देने वाली बात है कि सुप्रीम कोर्ट के तरफ से मुस्लीम पक्ष को 8 फरवरी तक का स्टे मिला था. लेकिन प्रशासन ने अगले ही दिन 9 फरवरी को मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन से मांगा जवाब
यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. लेकिन इस बीच में ही प्रशासन ने मस्जिद पर कार्रवाई कर दी. मुस्लिम पक्ष इस कार्रवाई की शिकायत लेकर फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मदनी मस्जिद कार्रवाई मामले की सुनावाई करते हुए कुशीनगर जिला प्रशासन को फटकार लागाई. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन से कोर्ट के निर्देश की अवमानना के लिए नोटिस जारी कर जिला प्रशासन से जवाब मांगा है.
जमीयत उलेमा-ए हिंद कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए है तैयार
बृहस्पतिवार 20 फरवरी को जमीयत उलेमा-ए हिंद के तरफ से मौके पर पर एक डेलिगेशन पहुंचा था. डेलिगेशन ने मस्जिद इंतजामिया से मौजूदा हालात का जायजा लिया था और लोगों से सब्र रखने की अपील की. मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के अगुवाई में जमीयत का डेलिगेशन मौके पर पहुंचा था. मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि हम इस लड़ाई को कानूनी तरीके से लड़ेंगे, मामला सुप्रीम कोर्ट में है. साथ ही लोगों से सब्र रखने की अपील की.
समाजवादी पार्टी ने भेजी थी डेलिगेशन
मदनी मस्जिद मामले में समाजवादी पार्टी ने भी 18 सदस्ययी डेलिगेशन को मौके पर भेजा था. इस डेलिगेशन की अगुवाई उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिडर ऑफ अपोजिशन लाल 'बिहारी यादव' कर रहे थे. डेलिगेशन ने मौके पर पहुंच कर मस्जिद इंतजामिया से मुलाकात की और पूरे मामले की तफसील से जानकारी ली. डेलिगेशन ने इस पूरे प्रकरण पर अपनी एक रिपोर्ट बना कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी थी.