Delhi Election Results Live: मुस्तफाबाद से AIMIM को झटका; भाजपा आगे, जानें मुस्लिम सीटों का हाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2636777

Delhi Election Results Live: मुस्तफाबाद से AIMIM को झटका; भाजपा आगे, जानें मुस्लिम सीटों का हाल

Summary: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ रहा है. 70 सीटों वाली विधानसभा में सबसे ज्यादा हॉट और चर्चित सीट्स ओखला और मुस्तफाबाद हैं, जहां ओवैसी ने अपनी पार्टी AIMIM से दिल्ली दंगों में आरोपी बनाए गए शिफा-उर-रहमान और ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है. हम दिल्ली की मुस्लिम सीटों की पल-पल की खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं. बने रहें ज़ी सलाम के साथ.

Delhi Election Results Live: मुस्तफाबाद से AIMIM को झटका; भाजपा आगे, जानें मुस्लिम सीटों का हाल
LIVE Blog
08 February 2025
12:34 PM

Delhi Assembly Election Result: मुस्तफाबाद में AIMIM को झटका
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है. मुसलमानों की हितैषी का दावा करने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन भी दिल्ली चुनावों में हिस्सा ले रही है. इसने दिल्ली दंगों को मुल्जिम ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया था. लेकिन ताहिर हुसैन यहां से कुछ खास नहीं कर सके. फिलहाल वह तीसरे नंबर पर हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं. वह 73834 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:34 AM

Delhi Assembly Election Result: शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद अमानतुल्लाह आगे
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जरूरी बहुमत के आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, दिल्ली की चर्चित हॉट सीटों में शामिल ओखला से शुरुआती बढ़त के बाद भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है. ओखला विधानसभा सीट दिल्ली चुनाव के चर्चित हॉट सीटों में शामिल है. यहां से आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को मैदान में उतारा. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मनीष चौधरी पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने पार्षद अरीबा खान को टिकच थमाया. वहीं, एआईएमआईएम की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार ओखला विधानसभा सीट से 'आप' के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को 21757 मत मिले हैं और वो 9518 वोटों से आगे चल रहे है.

11:21 AM

Delhi Assembly Election Result: मुस्लिम सीटों पर आप का दबदबा
करावल नगर सीट से भाजपा के कपिल मिश्रा 42170 वोटों से आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से आप के उम्मीदवार पुनरदीप सिंह 17154 वोटों से आगे हैं. बाबरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय 38421 वोटों से आगे हैं. बल्लीमारान से आप के उम्मीदवार इमरान हुसैन आगे हैं. मटियामहल से आप के उम्मीदवार आले मुहम्मद इकबाल आगे चल रहे हैं. सीलमपुर सीट से आप के उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं.

10:33 AM

Delhi Assembly Election Result: मुस्लिम सिटों पर भाजपा आगे
दिल्ली विधानसभा के लिए वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली की कई मुस्लिम सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. मुस्तफाबाद सीट से भाजपा के मोहन बिष्ट 28506 वोटों से आगे हैं. ओखला सीट से भाजपा के मनीष चौधरी आगे चल रहे हैं. बल्लीमारान सीट से आप के इमरान हुसैन 11350 वोटों से आगे हैं. सीलमपुरि सीट पर आप के चौधरी जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं.

10:24 AM

आप के दो मुस्लिम उमीदवार चल रहे हैं आगे 
करावल नगर से भाजपा के कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. AAP के मनोज कुमार 8 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं. बल्ली मारान से AAP के इमरान हुसैन ११ हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.. इस सीट पर भाजपा के कमल बागरी 9 हज़ार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसी सीट पर कांग्रेस के हारून युसूफ के खाते में अबतक 3747 वोट परे हैं. मटिया महल से AAP के आले इकबाल ११ हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भाजपा की  दीप्ती इन्दोर 8 हज़ार वोटों से पीछे.. सीलमपुर से AAP के चौधरी जुबैर अहमद १० हज़ार वोटों के साथ पहले नंबर पर.. इसी सीट पर भाजपा के अनिल कुमार शर्मा जुबैर को 9 हज़ार वोटों के साथ दे रहे हैं कड़ी टक्कर... चांदनी चौक से AAP के पुनर्दीप सिंह 16 हज़ार वोटों से आगे.. 

09:53 AM

Delhi Assembly Election Result: मुस्ताफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट आगे
दिल्ली के मुस्तफाबाद सीट से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट 11 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं AIMIM के ताहिर हुसैन पीछे चल रहे हैं. ओखला सीट से भी भाजपा के मनीष चौधरी आगे चल रहे हैं. AIMIM के शिफा रहमान और आप के अमनातुल्ला खान दोनों पीछे चल रहे हैं.

09:14 AM

Delhi Assembly Election Result: मुस्लिम सीटों पर कौन आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 30, आम आदमी पार्टी (आप) 22 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. अगर मुस्लिम सीटों की बात करें तो मुस्तफाबाद से कांग्रेस के अली मेहदी, ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं. सीलमपुर से भाजपा के उममीदवार अनिल कुमार शर्मा आगे हैं. वहीं मटिया महल से आले मोहम्मद इकबाल आगे चल रहे हैं.

 

08:21 AM

Delhi Assembly Election: बल्लीमारान सीट पर उम्मीदवार
दिल्ली की बल्लीमारान विधासभा सीट पर मुसलमानों की अच्छी खासी तादाद है. यह सीट उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब की धरती बी मानी जाती है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इमरान हुसैन को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने हारून यूसुफ को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है. साल 2020 में यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) के इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की थी.

07:50 AM

Delhi Assembly Election: सीलमपुर सीट पर उम्मीदवार
दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट पर भी मुस्लिम उम्मीदवारों की अच्छी खासी तादाद है. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) ने जुबैर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को टिकट दिया है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने अनिल गौड़ पर भरोसा जताया है. साल 2020 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की थी.

06:45 AM

Delhi Election Result: मुस्तफाबाद विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार
राजधानी दिल्ली में जो सबसे ज्यादा हॉट सीटों में शुमार है वह मुस्तफाबाद भी है. यहां पर मुसलमानों की अच्छी खासी तादाद है. मुस्तफाद में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने अदील अहमत खान (Adeel Ahmad Khan) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट (Mohan Singh Bisht) को उम्मीदवार बनाया है. यहां कांग्रेस ने अली मेहदी (Ali Mehdi) को अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2020 में इस सीट पर AAP से हाजी यूनुस (Haji Yunus) ने जीत दर्ज की थी.

06:36 AM

Delhi Election Results: ओखला सीट पर उम्मीदवार
ओखला विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल सीट है. यहां 5 फरवरी को चुनाव हुआ था. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मनीष चौधरी (Manish Chaudhary) को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने यहां अरीबा खान (Ariba Khan) को अपना उम्मीदवार बनाया है. साल 2020 में यहां 66 फीसद वोट पाकर AAP के अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की थी.

Trending news