Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ का औचक निरीक्षण किया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
Trending Photos
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के नगर योजनाकार, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, मरीजों को दी जा रही सेवाओं एवं आवश्यक संसाधनों का भी अवलोकन किया.
निरीक्षण के दौरान मंत्री राजेश धर्माणी की मुलाकात हाल ही में कार्यभार संभालने वाले डॉ. पंकज से हुई, जिन्होंने अस्पताल की वर्तमान स्थिति और आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी दी. इस पर मंत्री राजेश धर्माणी ने अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की सूची तैयार करने और ईसीजी मशीन तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
इस दौरान अस्पताल में कार्यरत दंत चिकित्सकों ने भी मंत्री राजेश धर्माणी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें संसाधनों की कमी और प्रशासनिक कठिनाइयां शामिल थीं। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री राजेश धर्माणी ने डॉक्टरों की बात ध्यान से सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी दिए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने अपने औचक निरीक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक संसाधनों से लैस करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है ताकि लोगों को उनके घरों के नजदीक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अस्पतालों में आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही मंत्री राजेश धर्माणी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी सेवाएं सुचारू रूप से चले और मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करने और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.