WhatsApp पर अनजान कर रहे हैं परेशान, तो ऑन कर दें ये सेटिंग

Raman Kumar
Feb 22, 2025

अनजान लोग

कई बार व्हाट्सएप पर अनजान लोग आपको कॉल करके परेशान करते हैं. लेकिन, आप चाहें तो इससे छुटकारा पा सकते हैं.

ऑप्शन

Silence unknown callers ऑप्शन को इनेबल करने से आप व्हाट्सएप पर अनजान लोगों को परेशान करने से रोक पाएंगे.

व्हाट्सएप खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें.

तीन वर्टिकल डॉट्स

फिर होमस्क्रीन पर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद एक पॉपअप मेन्यू खुलेगा.

यहां क्लिक करें

यहां आपको Settings ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद Privacy ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

ऑप्शन

इसके बाद Calls ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

टॉगल

यहां आप Silence unknown callers ऑप्शन के पास बने टॉगल को इनेबल कर दीजिए.

साइलेंट

इससे आप अनजान व्यक्तियों के कॉल को साइलेंट कर पाएंगे.

घंटी

फिर जब भी कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल तो फोन की घंटी नहीं बजेगी और परेशान नहीं होना पडे़गा.

VIEW ALL

Read Next Story