चमचमा जाएगा आपका फ्रिज, जानें सफाई करने का सही तरीका

Raman Kumar
Feb 22, 2025

इस्तेमाल

फ्रिज का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में किया जाता है. यह खाने को फ्रेश रखता है.

गंदा

लगातार इस्तेमाल से फ्रिज गंदा हो जाता है. इसको साफ करना जरूरी होता है.

सामान निकालें

सबसे पहले फ्रिज से सारा सामान निकालकर रख लें. इस दौरान खराब हुए खाने को फेंक दें.

फ्रिज को खाली करें

फ्रिज के अंदर के सभी शेल्फ, ड्रॉअर निकाल लें.

सफाई शुरू करें

एक स्पंज या मुलायम कपड़ा को हल्के गर्म पानी में डुबोएं और फ्रिज के अंदर के सभी हिस्सों को अच्छी तरह से साफ करें.

कोनों को साफ करें

फ्रिज के कोनों और दरारों को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जिद्दी दाग

अगर कोई दाग जिद्दी हो तो उस पर सिरका लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ करें.

सुखा लें

सफाई के बाद फ्रिज के सभी हिस्सों को सूखे कपड़े से पोंछ लें.

सीलिंग

दरवाजे की सीलिंग में अक्सर गंदगी जम जाती है.

साफ करें

दरवाजे की सीलिंग साफ करने के लिए एक पुराने टूथब्रश और सिरके का इस्तेमाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story