11:11 पर आखिर क्यों मांगते है विश? अंक ज्योतिष के अनुसार क्या है इसके पीछे की वजह
Zee News Desk
Feb 22, 2025
हम में से कई लोग जब घड़ी पर 11:11 देखते हैं, तो तुरंत अपनी एक विश मांग लेते हैं. यह एक खास समय होता है जिसे लोग शुभ मानते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण को...
संख्या 11 को ज्योतिष अंक में एक खास मान्यता माना गया है. यह संख्या 'मास्टर नंबर' मानी जाती है. इसका मतलब है कि 11 एक खास एनर्जी और शक्ति का प्रतीक है.
माना जाता है कि जब कोई व्यक्ति 11:11 देखता है, तो यह एक संकेत होता है कि उसके जीवन में कुछ बड़ा और शुभ होने वाला है.
कुछ लोग मानते हैं कि 11:11 एक आध्यात्मिक संकेत है. यह समय एक ब्रिज की तरह होता है जो हमारे मन और आत्मा को जोड़ता है.
जब हम इस समय पर ध्यान लगाकर कुछ चाहते हैं, तो हमारी इच्छाओं को ब्रह्मांड सुनता है और हमारी इच्छा पूरी करने का रास्ता बनाता है.
यह एक तरीका है खुद को प्रेरित करने का, ताकि हम अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकें.
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.