कॉन्सेप्ट को समझे बिना केवल रटने पर फोकस करना हानिकारक हो सकता है. सुनिश्चित करें कि आप सब्जेक्ट को अच्छी तरह से समझ लें.
खराब टाइम मैनेजमेंट के कारण सेक्शन अधूरे रह सकते हैं या उत्तर जल्दबाजी में दिए जा सकते हैं. अपनी स्पीड में सुधार करने के लिए समय सीमा के भीतर सवालों को हल करने का अभ्यास करें.
बेसिक कॉन्सेप्ट इग्नोर करने से एडवांस टॉपिक को समझना मुश्किल हो सकता है. आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास बेसिक बातों की मजबूत पकड़ है.
मॉक टेस्ट न देने से आप रीयल एग्जाम कंडीशन के लिए तैयार नहीं रह सकते.
पिछले सालों के पेपर में पूछे गए सवालों के प्रकार की जानकारी प्रदान करते हैं. रुझानों और जरूरी सब्जेक्ट की पहचान करने के लिए उनको एनालाइज करें.
लगातार रिवीजन नहीं करने से आप बेसिक कॉन्सेप्ट भूल सकते हैं.
यदि आप किसी सब्जेक्ट या टॉपिक में कुछ समझ नीं पा रहे हैं तो शिक्षकों साथियों या ऑनलाइन संसाधनों से मदद लेने में संकोच न करें.
केवल एक ही स्टडी मटेरियल या किताब पर निर्भर रहने से आपका अलग अलग दृष्टिकोणों से परिचय सीमित हो सकता है.
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को न समझने से तैयारी अकुशल हो सकती है. ज्यादा तनाव और चिंता परीक्षा के दिन आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं. तनाव को मैनेज करने के लिए रिलेक्सेशन टेक्निक्स का अभ्यास करें और एक हेल्दी लाइफ स्टाइल बनाए रखें.