क्या जहरीली और घातक होती है घर में रहने वाली छिपकली, पढ़ें पूरी जानकारी!

Zee News Desk
Feb 21, 2025

हमारे घरों में अक्सर छिपकलियां दिखाई देती हैं, जिसे देखकर हम डर जाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घर में रहने वाली छिपकली जहरीली होती है या नहीं.

दरअसल घर के अंदर आने के बाद छिपकलियों को बाहर निकालना काफी मुश्किल काम होता है.

हालांकि आपको बता दें छिपकलियों को घर के अंदर रहने देना नुकसान नहीं फायदेमंद होता है.

घर के अंदर छिपकलियों को रहने से मच्छरों, मक्खियों, कॉकरोच को खाकर कीड़े की आबादी को कम करता है.

खासकर बरसात के मौसम में घर के अंदर कीड़े की तादाद काफी बढ़ जाती है.

घरों के अंदर पाए जाने वाली छिपकलियों के अंदर जहर नहीं पाया जाता है.

हालांकि अगर छिपकली आपके खाने में गिर जाती है तो खाना खराब हो जाता है.

अगर आप घर से छिपकलियों को भगाना चाहते हैं तो आप प्याज, और लहसुन की कलियां रख दें.

VIEW ALL

Read Next Story