OYO का फुल फॉर्म नहीं जानते हैं आधे से ज्यादा लोग, जानें क्या है पूरा नाम

Shilpa
Feb 18, 2025

होटल

अधिकतर लोग ट्रेवल के दौरान होटल में रूकते हैं वहीं कपल के बीच ओयो होटल काफी पॉपुलर है.

कम रेट

OYO होटल में रीजनेबल रेट्स पर रूम मिल जाते हैं इस वजह से भी लोग OYO होटल को पसंद करते हैं.

बुकिंग

OYO होटल की सबसे खास बात यह है कि OYO होटल में रूम ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

OYO

OYO की फुल फॉर्म के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है. आइए जानते हैं OYO की फुल फॉर्म क्या है.

OYO फुल फॉर्म

होटल बुकिंग साइट पर OYO फुल फॉर्म On Your Own है.

बदला नाम

OYO के मालिक रितेश अग्रवाल ने होटल का नाम पहले ओरावल था. बाद में इसे बदल कर OYO कर दिया.

क्या है मतलब

On Your Own का मतलब है कि ये कमरा अब पूरी तरह से आपका है.

फैमिली स्टे

OYO होटल की शुरुआत फैमिली स्टे के लिए हुई थी लेकिन बाद में यह कपल्स के रूकने की वजह से काफी चर्चा में आ गया.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई हैं. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story