भारत में E-Rickshaw की शुरुआत किसने की?

MD Altaf Ali
Feb 21, 2025

गलियों की सवारी

आज भारत के हर एक शहर की गलियों में आपको ई-रिक्शा नजर आ जाएगा

पर्यावरण

ई-रिक्शा लोगों के आराम के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी काफी अनुकूल है

भारत

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ई-रिक्शा को भारत में किसने स्टार्ट किया था?

क्रेडिट

भारत में इस ई-रिक्शा को शुरु करने का क्रेडिट भारतीय वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार राजवंशी को जाता है.

छात्र

डॉ. अनिल कुमार राजवंशी IIT कानपुर के छात्र थे.

फाल्टन

उन्होंने साल 1995 में महाराष्ट्र के फाल्टन में ई-रिक्शा पर काम करना स्टार्ट किया.

पहला प्रोटोटाइप

इसके पांच साल बाद साल 2000 में उन्होंने इस ई-रिक्शा का पहला प्रोटोटाइप तैयार किया.

स्टोव

ई-रिक्शा के अलावा डॉ. अनिल राजवंशी ने एल्कोहल पर काम करने वाले स्टोव का भी ईजाद किया.

VIEW ALL

Read Next Story