Range Rover खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी?
MD Altaf Ali
Feb 21, 2025
लग्जरी
रेंज रोवर एक लग्जरी और जबरदस्त फीचर्स वाली गाड़ी है. इस गाड़ी को खरीदने का सपना तो हर कोई देखता है
कीमत
लैंड रोवर की रणथंभौर एडिशन की कीमत 5.72 करोड़ रुपये ऑन-रोड प्राइस है.
बैंक बैलेंस
इस गाड़ी को लोन पर खरीदने के लिए भी आपके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस होना चाहिए. जिसके दम पर आप बैंक से लोन ले सकें
डाउन पेमेंट
लैंड रोवर की रणथंभौर एडिशन को खरीदने के लिए 57.17 लाख रुपये डाउन पेमेंट करना होगा.
चार साल के लिए
अगर आप डाउन पेमेंट करने के बाद चार साल के लिए लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 13 लाख रुपये किस्त चुकाना पड़ेगा
5 साल के लिए
अगर आपने 5 साल के लिए लोन लिया है, तो आपको हर महीने 10.68 लाख रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी
6 सालों के लिए
वहीं अगर आपने बैंक लोन 6 सालों के लिए लिया है तो आपको हर महीने 9.28 लाख रुपये की किस्त चुकानी पड़ेगी
सात सालों के लिए
अगर ये लोन सात सालों के लिए होता है, तो आपको हर महीने 8.28 लाख रुपये बैंक में किस्त के रूप में जमा करना होगा
VIEW ALL
E-Rickshaw in India: भारत में E-Rickshaw की शुरुआत किसने की?
Read Next Story