Mulank 5: शातिर दिमाग वाले मूलांक 5 के लोगों को किस नंबर वालों से मिलता है सच्चा प्यार, जानें लव लाइफ
Advertisement
trendingNow12638293

Mulank 5: शातिर दिमाग वाले मूलांक 5 के लोगों को किस नंबर वालों से मिलता है सच्चा प्यार, जानें लव लाइफ

Mulank 5 Love life In Hindi: अंक ज्योतिष में लांक के आधार पर व्यक्तित्व को पहचाना जाता है. मूलांक 5 (Number 5 Personality) के लोग बुद्धि, साहस और गुणों से भरे होते हैं. आइए इनकी लव लाइफ के बारे में विस्तार से जानें.

Mulank 5 personality

Numerology Mulank 5: अंक ज्योतिष में हर मूलांक का महत्व है और इन्हीं मूलांक के आधार पर किसी के व्यक्तित्व को पहचाना जाता है. इसमें मूलांक 5 के लोगों की बात करें तो ये लोग बुद्धि, साहस और गुणों से भरे होते हैं. मूलांक 5 वाले वो लोग होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो. मूलांक हमेशा इकाइ अंक में होता है 1 से 9 तक यानी अगर किसी का जन्म 23 तारीख को हुआ है तो 2+3 होकर व्यक्ति का मूलांक 5 हुआ. आइए जानें मूलांक 5 वालों के लव लाइफ कैसी होती है. 

दोस्ती या लव रिलेशनशिप 
मूलांक 5 के स्वामी बुध ग्रह है जिसके प्रभाव से इस मूलांक के जातक ज्ञान और बुद्धि से भरे होते हैं. साहसी और कर्मशील होते हैं. वहीं प्यार की जब बात आती है तो इस मूलांक के लोग अनलकी पाए जाते हैं. मूलांक 5 के वाले लोग मामलों को लेकर अधिक चिंता नहीं करते हैं. परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाते हैं और दूसरों पर अपनी छाप छोड़ते हैं. अपने गुणों से सामने वाले को सम्मोहित कर सकते हैं जिससे इनके दोस्त या रिलेशनशिप जल्दी जल्दी बनते हैं. अपने सौम्य व्यवहार से कोई भी काम निकलवा लेते हैं. मूलांक 5 वाले लोग बहुत पढ़ाई करते हैं. 

नए संबंध बनाने में खुशी 
मूलांक 5 वाले लोगों को सच्चे प्रेम के लिए कभी-कभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इन जातक के ज्यादातर प्रेम संबंध बहुत कम समय के लिए बनते हैं और फिर टूट जाते हैं. यह लोग जल्द ही एक पार्टनर को छोड़ देते हैं और फिर नया तलाश करते हैं. कुछ लोग तो वैवाहिक जीवन भी सुखपूर्वक नहीं गुजार पाते हैं. कुछ लोगों के दो विवाह के योग भी हो सकते हैं. 5 मूलांक वालों को नए संबंध बनाने में खुशी मिलती है. 

बातूनी स्वभाव
पांच नंबर वाले लोग स्वभाव से काफी मिलनसार होते हैं, यही वजह है कि इन लोगों के दोस्तों की संख्या बहुत ज्यादा होती है. मूलांक 5 वालों की कम्पैटिबिलिटी वाले मूलांक की बात करें तो ये हैं 1, 3 और 6 नंबर के लोग, इसके साथ मूलांक पांच वाले लोगों के साथ प्रेम संबंध, दोस्ती जैसे रिश्ते अच्छे चल सकते हैं. हालांकि यहां पर ध्यान देना चाहिए कि नंबर 5 वालों की हर नंबर वाले लोगों से बनती है. ये लोग काफी बातूनी स्वभाव के होते हैं और सबसे मिठास के साथ बात करते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Numerology Mulank 4: मूलांक 4 वालों को किस नंबर से मिलता है सच्चा प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जानें इनकी लव लाइफ 

और पढ़ें- Numerology Mulank 3: मूलांक 3 वालों को कौन से नंबर के लोग करते हैं सच्चा प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जान लें 

और पढ़ें- Numerology Mulank 2: मूलांक 2 वालों को कौन से नंबर के लोग करते हैं बेशुमार प्यार, वैलेंटाइन डे से पहले जान लें 

Trending news