Marble Palace Dubai: जब भी मंहगे घरों की बात आती है हर किसी से दिमाग में मुकेश अंबानी के एंटीलिया की तस्वीर दिखने लगती है. 15000 करोड़ की लागत से बना ये घर अपने आप में अजूबा है, लेकिन जिस पैलेस के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं वो दुनियाभर में दुबई की शान ओ शौकत के लिए जाना जाता है.
Most Expensive House: जब भी मंहगे घरों की बात आती है हर किसी से दिमाग में मुकेश अंबानी के एंटीलिया की तस्वीर दिखने लगती है. 15000 करोड़ की लागत से बना ये घर अपने आप में अजूबा है, लेकिन जिस पैलेस के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं वो दुनियाभर में दुबई की शान ओ शौकत के लिए जाना जाता है.
आम तौर पर चारदिवारी और छत से मिलकर घर बनता है, लेकिन दुबई का ये घर चर्चा में रहा है. चर्चा उसकी कीमत को लेकर हो रही है. सबसे खास बात की सिर्फ पांच कमरे वाले इस घर की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. कीमत सुनने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर इस घर में ऐसा क्या है.
दुनियाभर के रइसों ने दुबई के रियल एस्टेट में निवेश किया है. यहां के रियल एस्टेट की बड़ी डिमांड है. दुबई का एक ऐसा ही ठिकाना है वहां का 'मार्बल पैलेस' जब आपकी इसकी खूबियां जानेंगे तो कीमत को भी समझ जाएंगे.
अल्ट्रा-लक्जरी पैलेस मार्बल पैलेस दुबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक अमीरात हिल्स पर बना है. इस हवेली का नाम ‘मार्बल पैलेस’ इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसके अंदर की खूबियों को देखने के बाद आपके मुंह से 'वाह ताज' निकलेगा.
इस महल में सिर्फ 5 बेडरूम है, लेकिन बाथरूम 19 है. बेडरूम, बाथरूम के अलावा डाइनिंग एरिया, 15 कारों के लिए पार्किंग, इनडोर और आउटडोर स्वीमिंग पूल, एक कोरल रीफ़ एक्वेरियम और गोल्फ कोर्स भी है.
खासबात ये है कि 60,000 वर्ग फुट में फैली इस प्रॉपर्टी में मास्टर बेडरूम की साइज 4,000 वर्ग फीट है. यानी आंगन अगर फुटबॉल के मैदान के बराबर है तो कमरे इतने बड़े है, जिसमें में एक 4BHK फ्लैट बन जाए.
घर में 15-कार गैरेज, 19 टॉयलेट, इनडोर के साथ-साथ आउटडोर पूल, दो छतें, कोरल रीफ एक्वेरियम और इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन हैं. यहा से गोल्फ कोर्स का नजारा दिखता है.
दुबई का ये मार्बल पैलेस महल से कम नहीं है. इसके निर्माण में इतालवी संगमरमर के पत्थर से किया गया है. इसे बनाने में 100 मिलियन दिरहम की लागत लगी है. इसे बनाने वाली कंपनी ने इसके सेल के लिए Luxhabitat Sotheby's International Realty को जिम्मेदारी सौंपी है.
इस महल को बनाने में 12 साल लग गए. साल 2018 में यह पैलेस बनकर तैयार हुआ है. पैलेस में मेहमानों के लिए बने खास गेस्ट रूम 1,000 वर्ग फुट का है.
पैलेस में 24-कैरेट सोने का जकूज़ी (Jacuzzi), के अलावा 7 लाख गोल्ड लीफ की शीट से बनी पत्तियों से सजावट की गई है.
सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी की वेबसाइट पर मार्बल पैलेस की कीमत करीब 17,67,74,26,200 रुपये है. इस घर में एक जिम, सिनेमाघर, जकूज़ी (Jacuzzi) है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़