Guru Gochar 2025: ज्योतिष में गुरु ग्रह को शुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि देवगुरु बृहस्पति सुख, सौभाग्य, ज्ञान, वैभव, सम्मान देते हैं. जल्द ही गुरु गोचर कर रहे हैं और 1 साल तक 6 राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे.
गुरु का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इन जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा और यात्रा से लाभ होगा. हालांकि मार्च के आखिर से इन पर शनि की साढ़ेसाती भी शुरू हो रही है.
गुरु का गोचर इस राशि के लिए बेहद शुभ रहेगा. रुके हुए काम अचानक बनने लगेंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. करियर में मनचाही तरक्की मिलेगी. अविवाहितों का विवाह होगा.
गुरु का गोचर मिथुन राशि वालों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाएगा. कार्यस्थल पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. गुरु एक साल तक मिथुन में रहकर इस राशि वालों को धन-सम्मान देंगे.
सिंह राशि वालों पर भी गुरु ग्रह की कृपा होगी. परेशानियों से राहत मिलेगी. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. धन बढ़ेगा.
गुरु गोचर कन्या राशि के जातकों का भाग्योदय करने वाला साबित हो सकता है. बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. नौकरी में बदलाव होने के योग हैं. वैवाहिक सुख मिलेगा.
गुरु का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों को जबरदस्त आर्थिक लाभ दिलाएगा. चूंकि मार्च में शनि गोचर होते ही कुंभ राशि से साढ़ेसाती का दूसरा चरण खत्म हो जाएगा. लिहाजा इस राशि वालों को गुरु गोचर डबल बेनिफिट दे सकता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़