Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पति-पत्नी की बहस और झगड़े को दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है, कि विवाद के दौरान पत्नी गुस्से में पेड़ की डाली लटक कर पति को इतनी तेज किक मारती है, कि वह दूर जाकर गिरता है.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी के बीच रार देखी जा सकती है. वीडियो में दोनों एक पेड़ के पास खड़े होकर किसी बात पर विवाद कर रहे हैं. अचानक पत्नी गुस्से में आ जाती है और पेड़ की डाली पकड़कर झूलते हुए हवा में उछलती है, फिर एक जोरदार किक सीधे अपने पति की छाती पर मार देती है. पति संभल भी नहीं पाता और सीधे नीचे गिर जाता है. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
लोग कर रहे मजेदार कॉमेंट्स
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. इसे @madhu_quen नामक अकाउंट से एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया गया, जिसमें कैप्शन लिखा गया, "पति को हल्के में ले रहा था, ऐसी किक तो रोनाल्डो भी नहीं मारता." इस पर हंसाने वाले कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
क्या बोले यूजर्स?
एक यूजर ने लिखा, "इस किक से पति को नानी याद आ गई होगी," तो दूसरे ने कहा, "पत्नी से पंगा लेना भारी पड़ गया." वहीं, एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "अब पति को कराटे क्लास लेनी चाहिए." वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है, और लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
पति को नहीं था अंदाजा
पत्नी को हल्के में ले रहा था..!ऐसी किक तो रोनाल्डो भी नही मारता pic.twitter.com/xFUrA8ia9A
— @Madhu_queen (@madhu_quen) January 29, 2025
यह वीडियो दिखाता है कि कभी-कभी छोटी-सी बहस भी बड़ी समस्या बन सकती है. पति को शायद अंदाजा नहीं था कि पत्नी के साथ हुई मामूली कहासुनी का नतीजा इतना गंभीर होगा. यह घटना हमें सिखाती है कि बिना वजह किसी से बहस करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका अंजाम अप्रत्याशित हो सकता है. हालांकि, यह भी संभव है कि वीडियो सिर्फ एक प्रैंक का हिस्सा हो. अब तक इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और इसे खूब लाइक्स भी मिले हैं.