Viral News : तीन तलाक पर प्रतिबंध के बावजूद इसके कुछ मामले अब भी सामने आ रहे हैं. 2019 में मोदी सरकार ने इस प्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं के शोषण को रोकने का कदम उठाया था. फिर भी, हाल ही में एक महिला को दो बेटियां पैदा होने के कारण पति ने तलाक दे दिया.
Trending Photos
Viral News : इस्लाम धर्म में तीन तलाक को खत्म किए जाने के बावजूद, इसके कुछ मामले अब भी सामने आ रहे हैं. साल 2019 में मोदी सरकार ने इस प्रथा को खत्म करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था, ताकि मुस्लिम महिलाओं को शोषण से बचाया जा सके. हालांकि, छह साल बाद भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जहां दो बेटियों को जन्म देना एक महिला के लिए अपराध बन गया और उसके पति ने उसे तलाक दे दिया.
मुंबई के घाटकोपर इलाके का है मामला
ताजा मामला मुंबई के घाटकोपर इलाके का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया. पत्नी का "गुनाह" सिर्फ इतना था कि उसने दो बेटियों को जन्म दिया था. तलाक के बाद उस व्यक्ति ने दूसरी शादी भी कर ली. जब महिला को इस बारे में पता चला, तो उसने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
महिला की शिकायत के बाद घाटकोपर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया. यह जानना जरूरी है कि किसी कानून में संशोधन के बाद भी यदि उसे तोड़ा जाता है, तो वह अपराध की श्रेणी में आता है.
विवाद के कारण वह मायके चली गई महिला
महिला अपने पति के साथ मुंबई में रह रही थी. किसी विवाद के कारण वह मायके चली गई, लेकिन परिवारवालों के समझाने पर वापस लौट आई. महिला ने बताया कि पहली बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था. फिर, साल 2023 में दूसरी बेटी पैदा होने पर पति ने इतना नाराज होकर फोन पर ही तीन तलाक दे दिया और फिर दूसरी शादी कर ली.