ये तो गजब है! खुद की शादी में दूल्हा बना पंडित, पढ़ने लगा मंत्र, देखते रह गए पुरोहित, वीडियो देख हर कोई हो गया हैरान
Advertisement
trendingNow12618752

ये तो गजब है! खुद की शादी में दूल्हा बना पंडित, पढ़ने लगा मंत्र, देखते रह गए पुरोहित, वीडियो देख हर कोई हो गया हैरान

Wedding Viral Video: सहारनपुर के एक दूल्हे ने हरिद्वार में अपनी शादी के दौरान वेद मंत्र पढ़कर मेहमानों को चौंका दिया. दूल्हे विवेक कुमार ने आत्मविश्वास के साथ शादी की सभी रस्में खुद पूरी कीं. उनके इस अनोखे अंदाज ने शादी को खास बना दिया और हर किसी को हैरान कर दिया.

 

ये तो गजब है! खुद की शादी में दूल्हा बना पंडित, पढ़ने लगा मंत्र, देखते रह गए पुरोहित, वीडियो देख हर कोई हो गया हैरान

Haridwar wedding Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. लोग वहां ऐसे वीडियो पोस्ट करते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिन्हें देखकर आप चौंक गए होंगे. अभी एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

रामपुर मणिहरन के विवेक कुमार की बारात हरिद्वार पहुंची, जहां उन्होंने शादी में सबको हैरान कर दिया. दूल्हे विवेक ने खुद वेदों के मंत्र पढ़ने का फैसला किया. इस खास पल का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में विवेक पूरे भरोसे के साथ शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

 

खुद की शादी में दूल्हा बना पंडित

मीडिया के अनुसार, विवेक कुमार ने बताया कि उन्होंने धीरे-धीरे वेद मंत्रों को सीखा और अपने ज्ञान पर भरोसा करते हुए शादी के सभी अनुष्ठान खुद करने का फैसला किया. दूल्हे का यह अनोखा कदम अब उनके गांव में चर्चा का मुख्य विषय बन गया है. लोग उनकी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विवेक का यह आत्मविश्वास सबको प्रेरित कर रहा है.

ये भी पढ़ें:  क्या आप जानते हैं चाची को संस्कृत में किस नाम से पुकारते हैं?

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बी.फार्मा के छात्र हैं

विवेक कुमार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बी.फार्मा के छात्र हैं, उन्होंने बताया कि धार्मिक अनुष्ठानों में रुचि होने के कारण उन्होंने वेद मंत्र सीखे. उनके परिवार का आर्य समाज से काफी जुड़ाव था, जिसने उनकी परवरिश में अहम भूमिका निभाई. बचपन से ही विवेक आर्य समाज जाया करते थे, जहां उन्होंने वेद मंत्रों का अध्ययन शुरू किया और उनका यह ज्ञान उनकी शादी के अनुष्ठान में काम आया.

ये भी पढ़ें:   बाप रे! ये क्या...? बच्चे का कारनामा देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली, वीडियो देख लोग बोले- यह तो जबरदस्त है!
 

12वीं के बाद किया की वेद पढ़ाई

12वीं के बाद विवेक ने आचार्य वीरेंद्र शास्त्री के साथ वेदों की पढ़ाई जारी रखी. आर्य समाज से जुड़ाव ने उन्हें अपनी शादी में मंत्र पढ़ने की प्रेरणा दी. विवेक का कहना है कि मंत्रों का उच्चारण कर वे यह संदेश देना चाहते थे कि आधुनिक शिक्षा अपनाते हुए भी हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को याद रखना चाहिए. उनका यह कदम लोगों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की अहमियत बताने के लिए था.

Trending news