क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख मायकोला लुकाशुक का कहना है कि रूसी मिसाइल हमले से मरने वालों की संख्या यूक्रेनी शहर निप्रो में एक अपार्टमेंट इमारत को नष्ट कर 23 हो गई है, जबकि 73 लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांड का कहना है कि रूस ने शनिवार को तीन हवाई हमले किए, 57 मिसाइल हमले किए और भारी हथियार रॉकेट साल्वो सिस्टम से 69 हमले किए। क्षेत्रीय गवर्नर का कहना है कि यूक्रेनी सेनाएं यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में सोलेदार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए लड़ रही हैं।